ETV Bharat / state

डिंडौरी सड़क हादसे में पिकअप पर आगे बैठी चश्मदीद महिला ने बताई भयावह दास्तां

Dindori Pickup Accident : डिंडौरी में गुरुवार सुबह हुए हादसे में 14 मौतों के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं हादसाग्रस्त पिकअप में सबसे आगे बैठी महिला ने बताया कि ड्राइवर का कहना था कि ब्रेक फेल होने से वाहन खाई में पलट गया.

Dindori Pickup Accident
डिंडौरी सड़क हादसे में चश्मदीद महिला ने बताई भयावह दास्तां
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 2:33 PM IST

डिंडौरी सड़क हादसे में चश्मदीद महिला ने बताई भयावह दास्तां

डिंडौरी। डिंजौरी जिले में बड़झर घाट पर पिकअप पलटने से हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई व 20 घायल हो गए. अमहाई देवरी गांव के लोग चौक कार्यक्रम में मंडला जिले के ग्राम मसूर घुघरी गए थे. लौटते समय ये हादसा हो गया. घाट पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. घटना की चश्मदीद आसमी कुलस्ते ने बताया कि वह पिकअप वाहन में आगे की सीट पर बैठी थीं. वह सभी के साथ चौक समारोह में गई हुई थीं. यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है.

ड्राइवर बता रहा था- घाट पर वाहन के ब्रेक फेल हुए

हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में शवों का अंतिम संस्का उनके गांव में किया गया. मरने वालों में 10 लोग अम्हाई देवरी गांव, 2 पौड़ी, 1 धमनी और 1 सजनिया गांव के निवासी थे. अमहाई देवरी और पौड़ी गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन रोते बिलखते अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे. वहीं, घटना की चश्मदीद आसमी कुलस्ते ने हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर कई लोग पूछ रहे हैं. ड्राइवर उस समय बता रहा था कि ये हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है. हादसे के बाद आसमी कुलस्ते सहमी हुई हैं.

ALSO READ:

डिंडोरी हादसे के लिए कौन जिम्मेदार? पिकअप में 45 लोगों को ठूंसकर सफर, किसी ने टोका तक नहीं

मध्यप्रदेश में मौत का घाट: डिंडौरी सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, सीएम ने कहा 4-4 लाख रुपए मुआवजा देंगे

हादसे से पहले पिकअप की स्पीड कम थी

आसमी ने बताया कि उसके गांव अम्हाई देवरी से 10 लोगों की मौत हुई है. उसने बताया कि सभी बातें करते हुए आ रहे थे. इसी दौरान घाट पर पिकअप पलट गई और चीख पुकार मच गई. पिकअप खाई में बहुत गहराई में गिरी थी. उसके भी सिर में चोट आई है. घटना का सीन याद करके वह घबराई हुई है. उसने ये भी बताया कि पिकअप की स्पीड ज्यादा नहीं थी. गौरतलब है कि हादसे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पिकअप की स्पीड बहुत ज्यादा थी.

डिंडौरी सड़क हादसे में चश्मदीद महिला ने बताई भयावह दास्तां

डिंडौरी। डिंजौरी जिले में बड़झर घाट पर पिकअप पलटने से हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई व 20 घायल हो गए. अमहाई देवरी गांव के लोग चौक कार्यक्रम में मंडला जिले के ग्राम मसूर घुघरी गए थे. लौटते समय ये हादसा हो गया. घाट पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. घटना की चश्मदीद आसमी कुलस्ते ने बताया कि वह पिकअप वाहन में आगे की सीट पर बैठी थीं. वह सभी के साथ चौक समारोह में गई हुई थीं. यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है.

ड्राइवर बता रहा था- घाट पर वाहन के ब्रेक फेल हुए

हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में शवों का अंतिम संस्का उनके गांव में किया गया. मरने वालों में 10 लोग अम्हाई देवरी गांव, 2 पौड़ी, 1 धमनी और 1 सजनिया गांव के निवासी थे. अमहाई देवरी और पौड़ी गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन रोते बिलखते अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे. वहीं, घटना की चश्मदीद आसमी कुलस्ते ने हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर कई लोग पूछ रहे हैं. ड्राइवर उस समय बता रहा था कि ये हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है. हादसे के बाद आसमी कुलस्ते सहमी हुई हैं.

ALSO READ:

डिंडोरी हादसे के लिए कौन जिम्मेदार? पिकअप में 45 लोगों को ठूंसकर सफर, किसी ने टोका तक नहीं

मध्यप्रदेश में मौत का घाट: डिंडौरी सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, सीएम ने कहा 4-4 लाख रुपए मुआवजा देंगे

हादसे से पहले पिकअप की स्पीड कम थी

आसमी ने बताया कि उसके गांव अम्हाई देवरी से 10 लोगों की मौत हुई है. उसने बताया कि सभी बातें करते हुए आ रहे थे. इसी दौरान घाट पर पिकअप पलट गई और चीख पुकार मच गई. पिकअप खाई में बहुत गहराई में गिरी थी. उसके भी सिर में चोट आई है. घटना का सीन याद करके वह घबराई हुई है. उसने ये भी बताया कि पिकअप की स्पीड ज्यादा नहीं थी. गौरतलब है कि हादसे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पिकअप की स्पीड बहुत ज्यादा थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.