ETV Bharat / state

कभी देखा है ऐसा कूलर, कबाड़ में पड़ी चीजों से बने कूलर को देखने दूर-दूर से आते हैं लोग - DINDORI COOLER MADE JUNK

गर्मियों में ठंडी हवा के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं ऐसे में इस कूलर को देखकर आप भी कह उठेंगे वाह, कमाल का है यह कूलर. डिंडौरी के एक व्यक्ति ने घर में पड़ी कबाड़ की चीजों से यह कूलर बनाया है. जुगाड़ से बना यह कूलर भी ठंडी हवा देता है.

DINDORI COOLER MADE JUNK
कबाड़ से बनाया कूलर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:08 PM IST

कबाड़ में पड़ी चीजों से बनाया कूलर

डिंडौरी। कहते हैं कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है. यदि आप में भी प्रतिभा है तो अवसर तलाश लेंगे. आपके आसपास और घर में ही पड़े अनुपयोगी सामान से आप कई उपयोगी चीजें बना सकते हैं. डिंडौरी के रहने वाले अशोक झारिया ने भी कबाड़ से जुगाड़ करके एक ऐसा कूलर बनाया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कबाड़ से बनाया कूलर

आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें अवसर की तलाश रहती है. ऐसे ही डिण्डौरी जिले के समनापुर जनपद में पदस्थ बाबू अशोक झारिया ने अनुपयोगी चीजों से कूलर बनाया है. दरअसल अशोक झारिया ने घर पर पड़े कबाड़ से कूलर बनाया है. उन्होंने कार के पुराने टायर से कूलर बनाया है. इसमें घर में पड़े पुराने टेबिल फेन की जाली. मोटर और पंखी उपयोग की गई है. खास बात ये है कि टायर के पीछे खस भी लगाई गई है और इसमें एक पानी की छोटी मोटर फिट करके पानी की सप्लाई भी रखी है. इससे आपको ठंडी हवा मिलती रहती है. इस टायरनुमा कूलर में बकायदा दो स्विच भी लगाए गए हैं जिसमें एक कूलर और दूसरा पानी की मोटर के लिए है.

ये भी पढ़ें:

Kabad Se Jugad: अशोकनगर के ग्रामीण युवक ने कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया 'खटिया फोर व्हीलर', इलेक्ट्रिक व सोलर से संचालन

पुलिस में भर्ती होने का सपना, कबाड़ से जुगाड़ कर 13 साल के युवराज ने बना दी जिम

कबाड़ से जुगाड़: रेलवे ने किया कबाड़ से सेनिटाइजिंग चेंबर का निर्माण, लगतार 3 घंटे करता है छिड़काव

'महंगे कूलर फेल हैं इस जुगाड़ के सामने'

खास बात ये है कि इस कबाड़ से जुगाड़ वाले कूलर से अच्छी खासी ठंडक भी मिल रही है. अशोक झारिया का कहना है कि "इस जुगाड़ कूलर के सामने महंगे कूलर भी फेल हैं. उनकी रूची हमेशा से ऐसे ही कामों में रहती है और गैर उपयोगी चीजों से काम की वस्तु बनाने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसी कोशिश करते-करते ही ये कूलर बना लिया".

कबाड़ में पड़ी चीजों से बनाया कूलर

डिंडौरी। कहते हैं कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है. यदि आप में भी प्रतिभा है तो अवसर तलाश लेंगे. आपके आसपास और घर में ही पड़े अनुपयोगी सामान से आप कई उपयोगी चीजें बना सकते हैं. डिंडौरी के रहने वाले अशोक झारिया ने भी कबाड़ से जुगाड़ करके एक ऐसा कूलर बनाया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कबाड़ से बनाया कूलर

आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें अवसर की तलाश रहती है. ऐसे ही डिण्डौरी जिले के समनापुर जनपद में पदस्थ बाबू अशोक झारिया ने अनुपयोगी चीजों से कूलर बनाया है. दरअसल अशोक झारिया ने घर पर पड़े कबाड़ से कूलर बनाया है. उन्होंने कार के पुराने टायर से कूलर बनाया है. इसमें घर में पड़े पुराने टेबिल फेन की जाली. मोटर और पंखी उपयोग की गई है. खास बात ये है कि टायर के पीछे खस भी लगाई गई है और इसमें एक पानी की छोटी मोटर फिट करके पानी की सप्लाई भी रखी है. इससे आपको ठंडी हवा मिलती रहती है. इस टायरनुमा कूलर में बकायदा दो स्विच भी लगाए गए हैं जिसमें एक कूलर और दूसरा पानी की मोटर के लिए है.

ये भी पढ़ें:

Kabad Se Jugad: अशोकनगर के ग्रामीण युवक ने कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया 'खटिया फोर व्हीलर', इलेक्ट्रिक व सोलर से संचालन

पुलिस में भर्ती होने का सपना, कबाड़ से जुगाड़ कर 13 साल के युवराज ने बना दी जिम

कबाड़ से जुगाड़: रेलवे ने किया कबाड़ से सेनिटाइजिंग चेंबर का निर्माण, लगतार 3 घंटे करता है छिड़काव

'महंगे कूलर फेल हैं इस जुगाड़ के सामने'

खास बात ये है कि इस कबाड़ से जुगाड़ वाले कूलर से अच्छी खासी ठंडक भी मिल रही है. अशोक झारिया का कहना है कि "इस जुगाड़ कूलर के सामने महंगे कूलर भी फेल हैं. उनकी रूची हमेशा से ऐसे ही कामों में रहती है और गैर उपयोगी चीजों से काम की वस्तु बनाने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसी कोशिश करते-करते ही ये कूलर बना लिया".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.