कोटा. शुक्रवार को कोटा पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मेरे ही नहीं मेरे से पहले की सरकार के भी आदेश थे कि विद्यार्थी तय गणवेश में ही विद्यालय पहुंचे. शिक्षण संस्थानों में ड्रेस के अतिरिक्त दूसरी ड्रेस पहन कर जाना अनुशासन हीनता है. यदि कहीं से इस प्रकार की शिकायत आती है कि कोई घूंघट, मुंह ढककर या कोई बहरूपिया बनकर स्कूल जा रहा है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर गणवेश के अतिरिक्त कुछ भी पहन शिक्षण संस्थान में जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आदेश की अवहेलना की जाती है तो हम यथोचित कार्रवाई करेंगे. मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि दुष्कर्मियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
मंत्री दिलावर ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. दिलावर ने कहा कि पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन सभी आरोपियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जो इस तरह के कृत्यों में शामिल हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी संपत्तियों की पहचान कीजिए, अनैतिक तरीके या नियमों का उल्लंघन करके अपनी संपत्तियों का निर्माण किया है. उन सभी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाई जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समीक्षा करके पहले बड़े अपराधी को निशाने पर लेना है और उनके खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई का हमारा प्रयास रहेगा. दिलावर ने कहा कि हम इस मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा कर उनकी अनुमति भी लेंगे.
लोकसभा चुनाव के बाद ही होंगे प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ किया कि अभी प्रदेश के शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि फिलहाल शिक्षा विभाग में कोई तबादला नहीं होगा. अब लोकसभा चुनाव के बाद ही विभाग में तबादलों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ट्रांसफर के मुद्दे पर दिलावर ने कहा कि प्रदेश में बैन खुला है, लेकिन शिक्षा विभाग में अभी भी ट्रांसफर पर बैन रहेगा. उन्होंने कहा कि 29 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है ऐसे में इसके बाद लोकसभा चुनाव आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही शिक्षा विभाग में ट्रांसफर से बैन हटेंगे. दिलावर ने कहा कि मुझे अध्यापकों से ज्यादा चिंता छात्रों की है, छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. हमने मुख्यमंत्री भजनलाल से निवेदन कर दिया है कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर बैन रहेगा. ट्रांसफर अभी करने से इस व्यवस्था में व्यवधान हो सकता है. दिलावर ने कहा कि लोकसभा चुनाव और बोर्ड की परीक्षाओं के बाद हम ट्रांसफर करेंगे.