नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की 10 दिन 10 महिला डूसू अध्यक्ष की पहल के तहत पांचवीं एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में सोमवार को श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज की छात्रा दीक्षा लिंगायत ने कार्यभार संभाला. उन्होंने एनसीसी, एसएसएस और स्पोर्ट्स गतिविधियों में शामिल छात्रों को अतिरिक्त अटेंडेंस देने, छात्र संघ चुनाव से पहले सभी छात्रों को कॉलेज के आईडी कार्ड जारी करने की मांग की है.
दीक्षा कर्नाटक की रहने वाली हैं. कार्यभार संभालने के बाद दीक्षा ने बताया कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा हूं. आज मैंने 5वें एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. इस दौरान मैंने दो मेमोरेंडम साइन किए हैं. एक अपने कॉलेज के प्राचार्य को और दूसरा विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को. उन्होंने एनसीसी, एसएसएस और स्पोर्ट्स गतिविधियों में शामिल छात्रों को अतिरिक्त अटेंडेंस देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- डूसू अध्यक्ष के रूप में नवरात्रि के दूसरे दिन प्रीति सिंह नैन ने संभाला पद, रखी ये मांगें
दीक्षा ने कहा कि इस बार के चुनाव में फेक फी स्लिप की बहुत शिकायतें रही हैं. साथ ही दीक्षा ने डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा का एक दिनी डूसू महिला अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद दिया. बता दें, इससे पहले अक्षिता जौहर ने चौथी एक दिवसीय डूसू महिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद महिला सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने, विश्वविद्यालय के सभी एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सभी खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराकर रात के समय रोशनी रखने के मुद्दे को उठाया था.
दरअसल, नवरात्र के प्रत्येक दिन नारीशक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में इसकी कमान संभालेंगी. राजनीति में महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है. इन एक दिवसीय डूसू अध्यक्षों के पास अध्यक्ष की सभी शक्तियां हैं और उन्हें पद पर रहते हुए छात्रों से संबंधित निर्णय लेने की भी अनुमति है.
यह भी पढ़ें- Delhi University: एक दिन की महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में चौथे दिन अक्षिता जौहर ने संभाला कार्यभार