ETV Bharat / state

राहुल गांधी को आतंकी बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- पीएम मोदी की लीडरशिप करवा रही विरोध - Digvijay Singh Targets PM - DIGVIJAY SINGH TARGETS PM

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन और बीजेपी द्वारा राहुल गांधी को आतंकी कहे जाने पर पलटवार किया. दिग्विजय सिंह ने कहा विपक्ष द्वारा दिए बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप है.

DIGVIJAY SINGH TARGETS PM
राहुल गांधी को आतंकी बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 6:42 AM IST

इंदौर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बीजेपी द्वारा आतंकी बताए जाने के बाद विपक्ष आक्रोशित है. कांग्रेस के तमाम नेता लगातार बीजेपी का विरोध जता रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने इसे सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी लीडरशिप को जिम्मेदार ठहराया है. इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन भी मोदी का शिगूफा है, जो देश के संघीय लोकतंत्र में व्यावहारिक नहीं है.

दिग्विजय सिंह का बयान (ETV Bharat)

वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले दिग्विजय

दिग्विजय सिंह निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपना बयान दिया. देश में चल रहे वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 'भारत में जो शेड्यूल स्ट्रक्चर है, उसमें राज्यों के अधिकार केंद्र के अधिकार अलग हैं. सबकी अपनी विधानसभा और लोकसभा है. सबका 5 साल का कार्यकाल है. अब यदि ऐसे में 1998 में एक बार चुनाव हो गए फिर 1999 में मिड टर्म लोकसभा हो गया, मतलब 98 में सरकार भंग करो फिर 99 में सरकार भंग करो फिर चुनाव करवाओ क्या यह संभव है?

वन नेशन वन इलेक्शन शिगूफा

दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि चाहे सरकार के पास बहुमत हो या न हो, सरकार बनी रहेगी. यह लोकतंत्र और पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी का अंतर विरोध है. उन्होंने कहा देश में अलग-अलग भाषा जातियां और संस्कृति है. ऐसे में देश के संघीय ढांचे से ही सरकार चल सकती है. उन्होंने कहा मोदी सरकार को वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर दो तिहाई बहुमत मिलने वाला नहीं है, लेकिन यदि यह बिल पास भी हो गया, तो ऐसी सरकार जो अभी चुनकर आई है जिसका 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, उसे भंग करने में क्या मतदाता या सरकार के साथ अन्याय नहीं होगा. इसलिए यह अव्यवहारिक शिगूफा है.'

दिग्विजय सिंह ने कहा दरअसल मोदी सरकार हर स्तर पर असफल साबित हो रही है. देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक समरसता बिगड़ रही है. पीएम मोदी की लीडरशिप पर अब प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं. खुद भाजपा में भी अंतर्कलह उभर रही है. ऐसे में यह वन नेशन वन इलेक्शन का शिगूफा छोड़ा गया है, जिससे कि वापस घबराकर लोग मोदी-मोदी करने लगे, यही उनकी प्लानिंग है.

यहां पढ़ें...

पाकिस्तान के मंत्री को दिग्विजय सिंह ने दिया करारा जवाब, कहा- अपने देश की करें चिंता

वन नेशन वन इलेक्शन की सीएम ने की तारीफ, कमलनाथ बोले-मोदी सरकार का नया खिलौना

शिवराज सिंह ने मुझे आतंकी कहा, लेकिन कोई प्रकरण नहीं

वहीं केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी को आतंकी कहने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'शिवराज सिंह मुझे आतंकी कहते हैं, लेकिन उनकी पुलिस लिखकर देती है कि आपके खिलाफ कोई प्रकरण नहीं है. इसके बाद वीडी शर्मा ने भी यही कहा तो यदि मैं आतंकी हूं तो मुझे गिरफ्तार करो? दूसरा बजरंग दल के जो लोग आतंकवाद में पकड़े जाते हैं. उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून नहीं लगाया जाता, सामान्य धारा लगाकर लोअर कोर्ट से उनकी जमानत हो जाती है, जबकि दूसरी तरफ भीमा कोरेगांव के मामले में जो लोग समाज सेवी थे, उनमें से 18 लोगों में से पांच की अब तक चार्ज शीट पेश नहीं हो सकी है.

जो लोग कई सालों से जेल में बंद रहे, वे अब राहुल गांधी को आतंकी कह रहे हैं. अरे राहुल गांधी के परिवार में आतंकवादियों द्वारा दो-दो लोगों की हत्या की गई. इसलिए इन लोगों को शर्म आना चाहिए. उन्होंने कहा मेरा आरोप है कि यह सब मोदीजी की शह पर हो रहा है और उनके लीडरशिप से यह सब करवा रही है.'

इंदौर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बीजेपी द्वारा आतंकी बताए जाने के बाद विपक्ष आक्रोशित है. कांग्रेस के तमाम नेता लगातार बीजेपी का विरोध जता रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने इसे सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी लीडरशिप को जिम्मेदार ठहराया है. इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन भी मोदी का शिगूफा है, जो देश के संघीय लोकतंत्र में व्यावहारिक नहीं है.

दिग्विजय सिंह का बयान (ETV Bharat)

वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले दिग्विजय

दिग्विजय सिंह निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपना बयान दिया. देश में चल रहे वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 'भारत में जो शेड्यूल स्ट्रक्चर है, उसमें राज्यों के अधिकार केंद्र के अधिकार अलग हैं. सबकी अपनी विधानसभा और लोकसभा है. सबका 5 साल का कार्यकाल है. अब यदि ऐसे में 1998 में एक बार चुनाव हो गए फिर 1999 में मिड टर्म लोकसभा हो गया, मतलब 98 में सरकार भंग करो फिर 99 में सरकार भंग करो फिर चुनाव करवाओ क्या यह संभव है?

वन नेशन वन इलेक्शन शिगूफा

दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि चाहे सरकार के पास बहुमत हो या न हो, सरकार बनी रहेगी. यह लोकतंत्र और पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी का अंतर विरोध है. उन्होंने कहा देश में अलग-अलग भाषा जातियां और संस्कृति है. ऐसे में देश के संघीय ढांचे से ही सरकार चल सकती है. उन्होंने कहा मोदी सरकार को वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर दो तिहाई बहुमत मिलने वाला नहीं है, लेकिन यदि यह बिल पास भी हो गया, तो ऐसी सरकार जो अभी चुनकर आई है जिसका 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, उसे भंग करने में क्या मतदाता या सरकार के साथ अन्याय नहीं होगा. इसलिए यह अव्यवहारिक शिगूफा है.'

दिग्विजय सिंह ने कहा दरअसल मोदी सरकार हर स्तर पर असफल साबित हो रही है. देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक समरसता बिगड़ रही है. पीएम मोदी की लीडरशिप पर अब प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं. खुद भाजपा में भी अंतर्कलह उभर रही है. ऐसे में यह वन नेशन वन इलेक्शन का शिगूफा छोड़ा गया है, जिससे कि वापस घबराकर लोग मोदी-मोदी करने लगे, यही उनकी प्लानिंग है.

यहां पढ़ें...

पाकिस्तान के मंत्री को दिग्विजय सिंह ने दिया करारा जवाब, कहा- अपने देश की करें चिंता

वन नेशन वन इलेक्शन की सीएम ने की तारीफ, कमलनाथ बोले-मोदी सरकार का नया खिलौना

शिवराज सिंह ने मुझे आतंकी कहा, लेकिन कोई प्रकरण नहीं

वहीं केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी को आतंकी कहने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'शिवराज सिंह मुझे आतंकी कहते हैं, लेकिन उनकी पुलिस लिखकर देती है कि आपके खिलाफ कोई प्रकरण नहीं है. इसके बाद वीडी शर्मा ने भी यही कहा तो यदि मैं आतंकी हूं तो मुझे गिरफ्तार करो? दूसरा बजरंग दल के जो लोग आतंकवाद में पकड़े जाते हैं. उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून नहीं लगाया जाता, सामान्य धारा लगाकर लोअर कोर्ट से उनकी जमानत हो जाती है, जबकि दूसरी तरफ भीमा कोरेगांव के मामले में जो लोग समाज सेवी थे, उनमें से 18 लोगों में से पांच की अब तक चार्ज शीट पेश नहीं हो सकी है.

जो लोग कई सालों से जेल में बंद रहे, वे अब राहुल गांधी को आतंकी कह रहे हैं. अरे राहुल गांधी के परिवार में आतंकवादियों द्वारा दो-दो लोगों की हत्या की गई. इसलिए इन लोगों को शर्म आना चाहिए. उन्होंने कहा मेरा आरोप है कि यह सब मोदीजी की शह पर हो रहा है और उनके लीडरशिप से यह सब करवा रही है.'

Last Updated : Sep 20, 2024, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.