प्रयागराज: नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की तरफ से महाकुंभ में जो प्रदर्शनी लगाई गई है, उसमें स्वच्छ पानी किस तरह से आपके शरीर को स्वस्थ रख सकता है और गंदा पानी पीने से किस तरह की बीमारी आती हैं, इसे एक गेम के जरिए बताया गया है.
बाकायदा, एक डिजिटल तकनीक पर आधारित मशीन स्टॉल की गई है, जिस पर कोई महिला या पुरुष खड़ा होता है और दिए गए निर्देशों के अनुसार एक्टिविटी करता है तो स्क्रीन पर उसकी पूरी बॉडी स्कैन कर क्या-क्या रोग पनप रहे हैं या पनपने की संभावना है, यह डिस्प्ले पर शो होता है.
अच्छा पानी पीने से शरीर किस तरह स्वस्थ रख सकते हैं और गंदा पानी पीने से शरीर पर क्या असर होता है, यह इस स्क्रीन पर दिखाया जाता है. महिला या पुरुष का वजन जितना होता है उसके अनुसार रोजाना कितना पानी पीने की आवश्यकता है. यह भी स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है. सेहत के लिए बाकायदा यहां पर योग मुद्राओं का मिलान करना पड़ता है. पांच तरह के योगासन हैं. अगर मिलान हो जाता है तो यहां पर अंक प्राप्त होते हैं और इनाम दिया जाता है.
द वाटर रन, खेल रहे और सीख रहे: जल जीवन मिशन की तरफ से एक रोमांचक गेम यहां पर लोगों के लिए आयोजित किए गए हैं. इस गेम में स्वच्छ पानी पीने वाला व्यक्ति मंजिल तक बिना थकावट के आराम से पहुंच जाता है, जबकि गंदा पानी पीने वाला व्यक्ति बीच राह में ही थककर बेहोश हो जाता है. लोग बड़े स्क्रीन पर लाइव इशारों के साथ इस गेम को खेल रहे हैं और बहुत कुछ सीख रहे हैं. यह गेम डाउनलोड कर जल जीवन मिशन से भी जुड़ा जा सकता है. इस तरह के गेम में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं.
क्या कहते हैं मिशन प्रतिनिधि: जल जीवन मिशन प्रतिनिधि विमल आडवाणी का कहना है कि इस गेम को हम योगा चैलेंज कहते हैं. आज जब हमारे देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिजिटल की बात कर रहे हैं तो हम अच्छे और बुरे पानी का परिणाम डिजिटल माध्यम से समझा रहे हैं. स्क्रीन के सामने खड़े होकर बॉडी को स्कैन करते हैं तो बुरे पानी का परिणाम बताता है.
खराब पानी का आपके शरीर पर क्या-क्या असर पड़ता है इसको दर्शाता है. इसमें बताता है कि गंदा पानी पीने से किस तरह की बीमारी आपके शरीर में पनप रही है. इसके बाद अगली स्क्रीन पर साफ पानी का परिणाम है. यहां दर्शाया गया है कि साफ पानी पीने से आपकी त्वचा साफ होती है, किडनी और लीवर अच्छे रहते हैं. तीसरी स्क्रीन पर डिजिटल माध्यम से पहले उसका पूरा वेट कैलकुलेट करता है.
उसके बाद बताया जाता है कि आपको दिन में कितने गिलास पानी अनिवार्य रूप से पीना चाहिए. इसके बाद योगा चैलेंज इस स्क्रीन पर दर्शाया गया है. अलग-अलग योग के आसान आते हैं. इस आसन को दोहराना होता है. इसे सेंसर कैच कर लेता है कि कितनी भली भांति आप उसे कर पा रहे हैं या नहीं. उसी तरह आपका स्कोर आता है. अगर आपका आसन गलत है तो नीचे क्रॉस आ जाएगा और अगर सही किया है तो सही का टिक आ जाएगा और स्कोर आएगा.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025 के अजब नजारे; देखिए महंत का सवा लाख रुद्राक्ष का श्रृंगार; कैसे वशिष्ठ गिरी से बने रुद्राक्ष वाले बाबा