ETV Bharat / state

24 घंटे में लुट गया टीचर, 4G से 5G सिम कन्वर्ट कराने का आया था फर्जी फोन कॉल

सावधानी हटी दुर्घटना घटी. एमसीबी में कुछ ऐसा ही हुआ एक शिक्षक के साथ.

Digital fraud of nine lakhs
नौ लाख की हुई डिजिटल ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गांव थाना इलाके में डिजिटल ठगी का अनोखा केस सामने आया है. सरकार स्कूल के टीचर को फोन आया आया और ठग ने पूछा कि आप कौन सा सिम इस्तेमाल करते हैं. टीचर ने कहा कि वो फोर जी सिम इस्तेमाल करते हैं. ठगी ने कहा कि आपको हर हाल में फाइव जी सिम इस्तेमाल करना है. ठग ने फोन कॉल के जरिए ही टीचर को कई स्टेप्स बताए जिसको पीड़ित फॉलो करता चला गया.

डिजिटल ठगों ने ठग लिए 9 लाख: सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद टीचर से ठग ने कहा कि आप अपना फोन 24 घंटे तक बंद रखना. 24 घंटे बाद फोन जब ऑन करोगे तो सिम अपने आप फाइव जी में कन्वर्ट हो जाएगा. टीचर ने एक दिन बाद जब फोन ऑन किया तो उसका फोन चालू नहीं हुआ. शक होने पर वो भागा भागा एटीएम गया. बैलेंस चेक करते ही उसके होश उड़ गए. उसके खाते से 9 लाख की रकम गायब हो चुकी थी. पीड़ित ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

नौ लाख की हुई डिजिटल ठगी (ETV Bharat)

मुझे शक हुआ तो मैंने एटीएम के जरिए अपने खाते का बैलेंस चेक किया. मेरी जीवन भर की सारी कमाई उड़ चुकी थी. मेरे खात में सिर्फ 6 रुपए बचे हैं. :सूरज लाल सिंह, पीड़ित शिक्षक

डिजिटल ठगी का केस है. पीड़ित का सिम फोर जी से फाइव जी करने का झांसा देकर ये ठगी की गई है. :राम नारायण गुप्ता, खड़गवां थाना प्रभारी

अंजान फोन कॉल से रहें सावधान: पुलिस अब ट्रांजेक्शन डिटेल के जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पैसे कहां से और कैसे ट्रांसफर हुए हैं. खड़गंवा पुलिस और सायबर सेल की टीम को अभी तक इस संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन हैक कर ठगी को अंजाम दिया गया है. पुलिस लगातार लोगों से ये अपील करती रहती है कि अंजान फोन पर अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करें. बावजूद इसके लोग फर्जीवाड़े का शिकार हो जाते हैं.

Cyber fraud Raipur: कस्टमर केयर के नंबर से रायपुर में ठगी, 14 लाख रुपये पार
भिलाई का आईटी इंजीनियर निकला डिजिटल लुटेरा, एमपी की शिक्षिका से ऑनलाइन लूटे थे 51 लाख - Bhilai IT engineer Kunal Jaiswal
डिजिटल अरेस्ट से बच गए दंपति, फेक कॉल से रहें सावधान, पुलिस ने की अपील

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गांव थाना इलाके में डिजिटल ठगी का अनोखा केस सामने आया है. सरकार स्कूल के टीचर को फोन आया आया और ठग ने पूछा कि आप कौन सा सिम इस्तेमाल करते हैं. टीचर ने कहा कि वो फोर जी सिम इस्तेमाल करते हैं. ठगी ने कहा कि आपको हर हाल में फाइव जी सिम इस्तेमाल करना है. ठग ने फोन कॉल के जरिए ही टीचर को कई स्टेप्स बताए जिसको पीड़ित फॉलो करता चला गया.

डिजिटल ठगों ने ठग लिए 9 लाख: सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद टीचर से ठग ने कहा कि आप अपना फोन 24 घंटे तक बंद रखना. 24 घंटे बाद फोन जब ऑन करोगे तो सिम अपने आप फाइव जी में कन्वर्ट हो जाएगा. टीचर ने एक दिन बाद जब फोन ऑन किया तो उसका फोन चालू नहीं हुआ. शक होने पर वो भागा भागा एटीएम गया. बैलेंस चेक करते ही उसके होश उड़ गए. उसके खाते से 9 लाख की रकम गायब हो चुकी थी. पीड़ित ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

नौ लाख की हुई डिजिटल ठगी (ETV Bharat)

मुझे शक हुआ तो मैंने एटीएम के जरिए अपने खाते का बैलेंस चेक किया. मेरी जीवन भर की सारी कमाई उड़ चुकी थी. मेरे खात में सिर्फ 6 रुपए बचे हैं. :सूरज लाल सिंह, पीड़ित शिक्षक

डिजिटल ठगी का केस है. पीड़ित का सिम फोर जी से फाइव जी करने का झांसा देकर ये ठगी की गई है. :राम नारायण गुप्ता, खड़गवां थाना प्रभारी

अंजान फोन कॉल से रहें सावधान: पुलिस अब ट्रांजेक्शन डिटेल के जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पैसे कहां से और कैसे ट्रांसफर हुए हैं. खड़गंवा पुलिस और सायबर सेल की टीम को अभी तक इस संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन हैक कर ठगी को अंजाम दिया गया है. पुलिस लगातार लोगों से ये अपील करती रहती है कि अंजान फोन पर अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करें. बावजूद इसके लोग फर्जीवाड़े का शिकार हो जाते हैं.

Cyber fraud Raipur: कस्टमर केयर के नंबर से रायपुर में ठगी, 14 लाख रुपये पार
भिलाई का आईटी इंजीनियर निकला डिजिटल लुटेरा, एमपी की शिक्षिका से ऑनलाइन लूटे थे 51 लाख - Bhilai IT engineer Kunal Jaiswal
डिजिटल अरेस्ट से बच गए दंपति, फेक कॉल से रहें सावधान, पुलिस ने की अपील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.