हरिद्वार: उत्तराखंड में कांवड़ मेले में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. कांवड़िये डीजे की धुनों में कांवड़ लेकर जा रहे हैं. साथ ही भगवान शिव की भक्ति में पूरा वातावरण शिवमय हो गया है. वहीं इस बार कई प्रकार के कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. जो रंग-बिरंगी लाइटों से सजाई गई हैं.
उत्तराखंड में कावड़ यात्रा अपने चर्म पर है. देश के अलग-अलग राज्यों से शिवभक्त कावड़िये धर्मनगरी में कावड़ लेने के लिए आ रहे हैं. जिनमे कुछ बाबा के भक्त लाखों रुपया खर्च कर अलग-अलग तरह की कांवड़ लेकर चल रहे हैं. जिसमे केदारनाथ धाम, बाबा अमरनाथ, श्री राममंदिर, धनुष कांवड़ आदि का नजारा श्रद्धालुओं के मन मोह रहे हैं. वहीं इस बार कांवड़ियों द्वारा तैयार इन कांवड़ की झांकियां खास हैं, जिन्हें रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इंडिया गेट की तर्ज पर सजाई गई सुन्दर झांकी ने सबको आकर्षित किया.
सूरज के ढलने के साथ ही ये रंग बिरंगी झांकियों वाली कांवड़ जहां से गुजरती हैं वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लाइटिंग की वजह से रात को नजारा और भव्य दिखाई दे रहा है. एक तरफ शिव मंदिरों की सुंदर झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर डीजे की धुन पर भगवान शिव और माता पार्वती, राधा कृष्ण का वेश धारण किए भोले भक्तों का नृत्य का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं कांवड़ की झांकियों को श्रद्धालु अपने अपने फोन में कैद करते दिखाई दिए.
पढ़ें-कांवड़ियों पर चढ़ा रामलला का क्रेज, राम मंदिर की कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र