ETV Bharat / state

इंडियन रेलवे और IRCTC का खाना एक जैसा, पर रेट में 5 रुपए का अंतर; जांच के बाद अधिकारी का जवाब- ये पॉलिसी का मामला - IRCTC FOOD RATE - IRCTC FOOD RATE

एक ही खाने के दाम रेलवे स्टेशनों के काउंटर पर अलग और आईआरसीटीसी के काउंटर पर ईटीवी भारत ने खबर कवर किया तब उत्तर रेलवे ने डीआरएम दिल्ली को जांच करने को कहा था. जांच में ये बात सामने आयी कि ये पॉलिसी की वजह से है और आईआरसीटीसी का रेट रेलवे बोर्ड से स्वीकृत है.

इंडियन रेलवे और आईआरसीटीसी के काउंटर पर खाने का रेट अलग होना पॉलिसी का मामला
इंडियन रेलवे और आईआरसीटीसी के काउंटर पर खाने का रेट अलग होना पॉलिसी का मामला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्लीः रेलवे स्टेशनों पर सात पूड़ी, आलू की सब्जी अचार का रेट रेलवे के काउंटर पर 15 रुपये में जनता खाना के नाम से और यही सेम खाना आईआरसीटीसी के काउंटर पर 20 रुपये में इकोनॉमी खाने के नाम से बिक रहा है. ईटीवी भारत ने मामले की पड़ताल की तो उत्तर रेलवे ने डीआरएम दिल्ली को जांच करने को कहा था. जांच में पता चला कि ये पॉलिसी का मामला है. इससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

डीआरएम दिल्ली के सलाहकार प्रेम शंकर झा ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के काउंटर पर जो सात पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार 15 रुपये में बिक रहा है. यह जनता खाना है. आईआरसीटीसी के काउंटर पर सात पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार 20 रुपये में मिल रहा है. इसे इकोनॉमी खाना कहा जाता है. आईआरसीटीसी का रेट रेलवे बोर्ड से स्वीकृत है.

रेलवे का रेट नहीं बढ़ा, आईआरसीटीसी का रेट बढ़ने पर सवाल
अखिल भारतीय रेलवे खान पान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता का कहना है कि रेलवे का रेट वर्ष 2012 से निर्धारित है. इसके बाद से रेट नहीं बढ़ा लेकिन एक ही खाने का दाम रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के काउंटर पर अलग और आईआरसीटीसी के काउंटर पर अलग है. आरोप है कि रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी को फायदा पहुंचाने के लिए 15 रुपये के खाने को 20 रुपये में बेचने की अनुमति दी गई है. जब रेलवे के काउंटर पर यही खाना 15 रुपये में है तो रेल यात्रियों से ज्यादा पैसे क्यों वसूले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : रेल यात्रियों से वसूली! 15 रुपये का पूड़ी पैकेट 20 में बेच रहा IRCTC, रेलवे एसोसिएशन ने खड़े किए सवाल -

शिकायतों पर नहीं हो रही सुनवाई
रविंद्र गुप्ता ने बताया कि आईआरसीटीसी के खाने का रेट रेलवे के जनता खाने से 25 प्रतिशत अधिक है. यह यात्रियों के साथ नाइंसाफी है. इसकी रेलवे बोर्ड समेत अन्य जगहों पर भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई. जल्द सुनवाई नहीं हुई तो मामले में आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें : रेलवे और IRCTC के काउंटर पर एक ही आइटम के रेट अलग-अलग होने पर जांच का आदेश

नई दिल्लीः रेलवे स्टेशनों पर सात पूड़ी, आलू की सब्जी अचार का रेट रेलवे के काउंटर पर 15 रुपये में जनता खाना के नाम से और यही सेम खाना आईआरसीटीसी के काउंटर पर 20 रुपये में इकोनॉमी खाने के नाम से बिक रहा है. ईटीवी भारत ने मामले की पड़ताल की तो उत्तर रेलवे ने डीआरएम दिल्ली को जांच करने को कहा था. जांच में पता चला कि ये पॉलिसी का मामला है. इससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

डीआरएम दिल्ली के सलाहकार प्रेम शंकर झा ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के काउंटर पर जो सात पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार 15 रुपये में बिक रहा है. यह जनता खाना है. आईआरसीटीसी के काउंटर पर सात पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार 20 रुपये में मिल रहा है. इसे इकोनॉमी खाना कहा जाता है. आईआरसीटीसी का रेट रेलवे बोर्ड से स्वीकृत है.

रेलवे का रेट नहीं बढ़ा, आईआरसीटीसी का रेट बढ़ने पर सवाल
अखिल भारतीय रेलवे खान पान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता का कहना है कि रेलवे का रेट वर्ष 2012 से निर्धारित है. इसके बाद से रेट नहीं बढ़ा लेकिन एक ही खाने का दाम रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के काउंटर पर अलग और आईआरसीटीसी के काउंटर पर अलग है. आरोप है कि रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी को फायदा पहुंचाने के लिए 15 रुपये के खाने को 20 रुपये में बेचने की अनुमति दी गई है. जब रेलवे के काउंटर पर यही खाना 15 रुपये में है तो रेल यात्रियों से ज्यादा पैसे क्यों वसूले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : रेल यात्रियों से वसूली! 15 रुपये का पूड़ी पैकेट 20 में बेच रहा IRCTC, रेलवे एसोसिएशन ने खड़े किए सवाल -

शिकायतों पर नहीं हो रही सुनवाई
रविंद्र गुप्ता ने बताया कि आईआरसीटीसी के खाने का रेट रेलवे के जनता खाने से 25 प्रतिशत अधिक है. यह यात्रियों के साथ नाइंसाफी है. इसकी रेलवे बोर्ड समेत अन्य जगहों पर भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई. जल्द सुनवाई नहीं हुई तो मामले में आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें : रेलवे और IRCTC के काउंटर पर एक ही आइटम के रेट अलग-अलग होने पर जांच का आदेश

Last Updated : Jun 2, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.