गिरिडीहः नेशनल हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप परिसर में खड़े मालवाहक वाहनों से डीजल चोरी का मामला प्रकाश में आया है. अज्ञात चोरों ने 6 मालवाहक वाहनों से 1500 लीटर डीजल चोरी कर ली है. सभी वाहन बगोदर के गैड़ा स्थित पेट्रोल पंप परिसर में खड़े थे और रविवार की अहले सुबह डीजल की चोरी कर ली गई. डीजल टैंक का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद वाहन चालकों में आक्रोश है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित वाहनों के चालकों ने बताया कि वे सभी अलग-अलग शहरों से माल लेकर अलग-अलग शहरों में जा रहे थे. इसी बीच वे एक जून की रात करीब दो बजे गैड़ा पेट्रोल पंप पहुंचे. यहां वाहनों में डीजल भराने के बाद सभी वाहन में ही सो गए. सुबह जब उठे और गंतव्य तक जाने के लिए वाहन स्टार्ट किया तो स्टार्ट नहीं हुआ.
स्थानीय व्यवसायी सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि यमुनानगर से प्लाई लेकर ट्रक रात में पहुंचा और जब उन्होंने फोन किया तो उन्हें गैड़ा पेट्रोल पंप परिसर में रात भर रुकने को कहा गया. इसी बीच उस ट्रक का डीजल भी चोरी हो गया. ट्रक चालक शोयब, रवींद्र राय, राजेश यादव, सतीश कुमार, राजकिशोर और ब्रजेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से बगोदर थाना में आवेदन दिया है.
घटना की सूचना मिलने पर एएसआई जितेंद्र राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रक चालकों से मामले को लेकर बात की और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: जीटी रोड पर डीजल चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और गोली भी बरामद
यह भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार अपराधी गिरफ्तार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: डीजल चोरी के आरोपी को ही बनाया गया था लिपिक, ईटीवी भारत की खबर के बाद हटाया गया