बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में युवक ने सुसाइड किया है. युवक का नाम गजेंद्र उर्फ सूरज देवांगन है. युवक ने अपनी जान देने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है.जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.यही नहीं युवक ने घर की दीवारों पर भी अपनी परेशानियां लिखी है.जिसमें धर्मांतरण जैसी बात लिखी हुई है.वहीं धर्मांतरण के आरोपों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस प्रशासन को ही सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.
पुलिस का धर्मांतरण की बात से इनकार : पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर ने धर्मांतरण संबंधी मामले को लेकर पूरी तरह से इनकार किया है. पुलिस की माने तो युवक से किसी ने पैसे उधार लिए थे.जिसे वापस नहीं लौटाया जा रहा था..यही नहीं युवक ने परिवार से भी परेशान होने की बात सुसाइड नोट में लिखी है.वहीं युवक की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो शराब पीकर झगड़ा करता है और खुदकुशी की धमकी देता है.इसलिए दोनों साथ नहीं रहना चाहते.
मामले में यह बात सामने आई है कि उसकी पत्नी प्रभु यीशु पर आस्था रखती थी. इसलिए वह उससे झगड़ा करता था. अपने पत्नी के मां-बाप से पैसे लाने की बात को लेकर भी वह झगड़ा किया करता था.धर्मांतरण जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है. - देवांश राठौर, एसडीओपी
विश्व हिंदू परिषद ने दी चेतावनी : विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक बलराम गुप्ता ने पूरी मामले पर कड़ी चेतावनी दी है. बलराम गुप्ता के मुताबिक मामले को संज्ञान में लिया गया है. हमने थाना प्रभारी से भी बात की है कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई उनके ऊपर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले को पहले गंभीरता से लिया गया होता तो एक व्यक्ति की मौत नहीं होती.
जिस तरह से दो मौत के मामले अब तक धर्मांतरण से जुड़े हुए सामने आ चुके हैं इससे यह बात सिद्ध होता है कि ईसाई मिशनरी लोग कैसे परिवारों को धर्म के नाम पर तोड़ने का काम कर रहे हैं.यदि कार्रवाई नहीं होती है तो पूरा हिंदू समाज अर्जुंदा में प्रदर्शन करेगा- बलराम गुप्ता, जिला संयोजक वीएचपी
धर्मांतरण को लेकर माहौल गर्म : बालोद जिले में इससे पहले भी धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया था.जिसमें युवक ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस बार भी युवक की आत्महत्या को लेकर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. अब देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले में जांच के बाद क्या कार्रवाई करती है.
बालोद में पूर्व विधायक के पिता पर जानलेवा हमला, दुर्ग रेफर
उपसरपंच पर मृत मां बाप के नाम से राशन निकालने का आरोप, खाद्य विभाग ने बनाई जांच समिति
पति ने की पत्नी की हत्या, थाने जाकर कहा "साहब ! मैंने अपनी पत्नी को मार डाला"