ETV Bharat / state

किसानों के भारत बंद का डीडवाना में भी दिखा असर, बंद रहे मार्केट - डीडवाना में बंद रहा मार्केट

दिल्ली में किसान आंदोलन के तहत डीडवाना में भी संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में कस्बे को बंद रखा गया. इस दौरान संपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं, श्रीगंगानगर जिले में पंजाब-हरियाणा की तीन में से दो बॉर्डर सील की गई है.

Didwana Market Is Closed
किसानों का भारत बंद
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 1:23 PM IST

किसानों का भारत बंद

कुचामनसिटी. दिल्ली किसान आंदोलन के तहत डीडवाना में एक बार फिर किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हो गए. इसको लेकर शुक्रवार को किसानों की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया. इस बंद के तहत आज डीडवाना कस्बा संपूर्ण रूप से बंद नजर आया. बता दें कि इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर तमाम तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने किसानों की मांगों को उचित समझा है और उनके समर्थन में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं.

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि किसान अपनी प्रमुख मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. हमारी प्रमुख मांगें हैं कि-

  • सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बने.
  • डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो.
  • किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो.
  • किसानों और मजदूरों को पेंशन दी जाए.
  • भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए.
  • लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए.
  • मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए.
  • विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए.
  • मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी दी जाए.
  • किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए. उनको सरकारी नौकरी मिले.
  • नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए.
  • मिर्च, हल्दी व अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए.
  • संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए.

इन सभी मांगों को लेकर कई दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. राजस्थान के किसान भी दिल्ली गमन कर रहे हैं. इसी के तहत आज शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसके तहत डीडवाना कस्बा भी पूर्ण रूप से बंद नजर आया.

इसे भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, मार्ग भी परिवर्तित

पंजाब-हरियाणा के तीन में से दो बॉर्डर सील : श्रीगंगानगर जिले के पंजाब के साथ लगते हिंदुमलकोट और साधुवाली बॉर्डर को आज चौथे दिन भी सील रखा गया है, लेकिन पतली बॉर्डर को आवागमन के लिए खुला रखा गया है. पंजाब आने और जाने वाले सारे ट्रैफिक को इसी बॉर्डर से डायवर्ट किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस रास्ते से आने जाने वाले हर वाहन को कड़ी चेकिंग के बाद अनुमति दी जा रही है. किसानों का बड़ा मूवमेंट हुआ तो इस रास्ते को भी बंद कर दिया जाएगा. सभी चेक पोस्ट पर लोहे और सीमेंट के बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. साथ ही पुलिस, आरएसी और एसटीएफ के जवान तैनात हैं. जीकेएस के प्रवक्ता संतवीर सिंह का कहना है कि शुक्रवार को जिले भर में किसान संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे. सभी एसडीएम ऑफिस पर किसान धरना देंगे. जिले के अधिकतर किसान पंजाब गए हुए हैं. ऐसे में चक्का जाम नहीं किया गया है, लेकिन विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपना रोष व्यक्त किया जाएगा. जिला मुख्यालय सहित सादुलशहर, करणपुर, पदमपुर, सूरतगढ़ सहित अनूपगढ़ जिले में भी आज किसान धरना प्रदर्शन करेंगे.

कुछ हिस्सों में बसों का संचालन बंद : जानकारी के मुताबिक जिले में कुछ जगहों पर बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है. सादुलशहर संगरिया श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़-अबोहर मार्ग पर बसें नहीं चल रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.

किसानों का भारत बंद

कुचामनसिटी. दिल्ली किसान आंदोलन के तहत डीडवाना में एक बार फिर किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हो गए. इसको लेकर शुक्रवार को किसानों की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया. इस बंद के तहत आज डीडवाना कस्बा संपूर्ण रूप से बंद नजर आया. बता दें कि इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर तमाम तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने किसानों की मांगों को उचित समझा है और उनके समर्थन में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं.

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि किसान अपनी प्रमुख मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. हमारी प्रमुख मांगें हैं कि-

  • सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बने.
  • डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो.
  • किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो.
  • किसानों और मजदूरों को पेंशन दी जाए.
  • भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए.
  • लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए.
  • मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए.
  • विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए.
  • मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी दी जाए.
  • किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए. उनको सरकारी नौकरी मिले.
  • नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए.
  • मिर्च, हल्दी व अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए.
  • संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए.

इन सभी मांगों को लेकर कई दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. राजस्थान के किसान भी दिल्ली गमन कर रहे हैं. इसी के तहत आज शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसके तहत डीडवाना कस्बा भी पूर्ण रूप से बंद नजर आया.

इसे भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, मार्ग भी परिवर्तित

पंजाब-हरियाणा के तीन में से दो बॉर्डर सील : श्रीगंगानगर जिले के पंजाब के साथ लगते हिंदुमलकोट और साधुवाली बॉर्डर को आज चौथे दिन भी सील रखा गया है, लेकिन पतली बॉर्डर को आवागमन के लिए खुला रखा गया है. पंजाब आने और जाने वाले सारे ट्रैफिक को इसी बॉर्डर से डायवर्ट किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस रास्ते से आने जाने वाले हर वाहन को कड़ी चेकिंग के बाद अनुमति दी जा रही है. किसानों का बड़ा मूवमेंट हुआ तो इस रास्ते को भी बंद कर दिया जाएगा. सभी चेक पोस्ट पर लोहे और सीमेंट के बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. साथ ही पुलिस, आरएसी और एसटीएफ के जवान तैनात हैं. जीकेएस के प्रवक्ता संतवीर सिंह का कहना है कि शुक्रवार को जिले भर में किसान संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे. सभी एसडीएम ऑफिस पर किसान धरना देंगे. जिले के अधिकतर किसान पंजाब गए हुए हैं. ऐसे में चक्का जाम नहीं किया गया है, लेकिन विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपना रोष व्यक्त किया जाएगा. जिला मुख्यालय सहित सादुलशहर, करणपुर, पदमपुर, सूरतगढ़ सहित अनूपगढ़ जिले में भी आज किसान धरना प्रदर्शन करेंगे.

कुछ हिस्सों में बसों का संचालन बंद : जानकारी के मुताबिक जिले में कुछ जगहों पर बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है. सादुलशहर संगरिया श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़-अबोहर मार्ग पर बसें नहीं चल रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.