गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रू एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. यह गाड़ी चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. उत्तर रेलवे जीएम ने सौम्य माथुर ने बताया कि ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. वहीं, गंभीर रूप से घायल को 2.5 लाख और चोटिलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. हादसे की जांच कराई जा रही है. सूचना पर केंद्रीय विदेश मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों के हालचाल लिए. साथ ही रेस्क्यू का जायजा लिया.
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई कोच पटरी से उतर गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें 2 से 3 बोगियां एसी की भी हैं. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में राहुल पुत्र नाथू लाल निवासी चंडीगढ़, सरोज पुत्र रघुनंदन निवासी बिहार और दो अन्य शामिल हैं. इसके साथ ही 31 लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद गोंडा लखनऊ गोरखपुर रेलमार्ग बाधित हो गया है. हादसे के बाद ट्रेन यात्रियों में हड़कंप मच गया. सबसे अधिक नुकसान एसी कोच को हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी नेहा शर्मा सुबह जिला अस्पताल व रेलवे अस्पताल में घायल यात्रियों से मिलने पहुंची और वहां पर मौजूद डॉक्टर से समुचित इलाज के निर्देश दिए. जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से दो घायलों को लखनऊ में भर्ती कराया गया है. इस घटना की आपदा प्रबंधन से मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी. इसके साथ रेलवे सुरक्षा आयुक्त से जांच कराएगी. इसके बाद हादसे के बारे में पता चल सकेगा.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 18, 2024
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही,…
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिये. साथ ही एम्बुलेंस सेवा को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये. आसपास के अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहकर घायलों का इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया. असम की सीएम हिमनता बिसवा सरमा ने भी हादसे की जानकारी ली है.
जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) July 18, 2024
SDRF की चार टीमें गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर से तत्काल रवाना हो चुकी हैं।
भगवान घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।
राष्ट्रीय लोक दल के सभी कार्यकर्ता प्रशासन की राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव मदद करने के लिए…
सुबह 11:30 बजे यह ट्रेन चंडीगढ़ से चली थी, 2:37 बजे के लगभग 8 से 10 डब्बे बस्ती और गोंडा के बीच में उतर गए. डीआरएम लखनऊ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि कुछ गाड़ियों का डायवर्जन किया जाएगा, जिसकी सूची अभी जारी होगी.
#WATCH वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा से है जहां डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। बचाव अभियान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
उत्तर पूर्वी रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, " घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 7 लोग घायल हैं।" pic.twitter.com/vNoEilCxxG
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर लखनऊ- 8957409292, गोंडा- 8957400965 जारी किया है.
#WATCH गोरखपुर: डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, " बचाव अभियान जारी है, मेडिकल वैन, डॉक्टर मौके पर पहुंच गए हैं। अब तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और 6 लोगों को मामुली चोटें आई है, 1 व्यक्ति को… pic.twitter.com/KjSx2964CF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
लखनऊ और अयोध्या से भेजी गई दुर्घटना सहायता गाड़ी और मेडिकल रिलीफ वैन: पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगियों के पलटने पर गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
रेल यात्रियों की सहायता और अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं. उत्तर रेलवे चारबाग रेलवे स्टेशन से भी दुर्घटना सहायता गाड़ी और मेडिकल रिलीफ वैन को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है. इतना ही नहीं अयोध्या से भी मेडिकल रिलीफ वैन भेजी गई है.
हादसे में 12 कोच क्षतिग्रस्त हुए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है. रेलवे से जुड़े सभी अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.
हेल्पलाइन नंबर
- गोण्डा - 8957400965
- लखनऊ - 8957409292
- सीवान - 9026624251
- छपरा - 8303979217
- देवरिया सदर- 8303098950
ट्रेनों के मार्ग किए गए परिवर्तित
- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
- 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
रेलवे ने ट्रेन हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया: 15904-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है. गुरुवार को ये ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से चली थी. गुरुवार को दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची, तो अचानक तेज आवाज हुई. इसके बाद अचानक ट्रेन हिलने लगी और देखते ही देखते ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये. गाड़ी के डिब्बों के बेपटरी होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग डरकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकलकर भागने लगा. रेलवे के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
झिलाही स्टेशन के पास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद पलट गए. इस दौरान एसी बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
वहीं, UP CM योगी ने ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने एम्बुलेंस सेवा तत्काल घटनास्थल पहुंचाने के साथ आसपास के अस्पतालों को अलर्ट मोड़ में रहकर घायलों का इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8957400965 जारी किया है.
बाघ एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, उत्तर रेलवे ने जारी की सूची
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोंडा–मनकापुर रेल खंड पर ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. इसके साथ उत्तर रेलवे ने 9794830973 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
1.15707 आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम–बाराबंकी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
2.15653 गुवाहाटी-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
3.ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
4.ट्रेन 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
5.ट्रेन 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट–बाराबंकी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
6.ट्रेन नं. 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
7.ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
8.ट्रेन 19038 अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
9.ट्रेन 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
10.ट्रेन नं. 13019 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.