कवर्धा: कबीरधाम के बोड़ला विकासखण्ड के वनांचल गांव सोनवाही में 10 जुलाई को डायरिया से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. इससे 20 दिन पहले भी एक महिला की मौत हो गई. लगातार मौतों के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया. जांच में गांव के 4 और मरीज को उल्टी दस्त और 7 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव के ही दिवासी बालक छात्रावास आश्रम को अस्थायी अस्पताल बनाया गया है जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
कवर्धा के डायरिया और मलेरिया प्रभावित गांवों में डिप्टी सीएम: डायरिया से मौत के बाद शुक्रवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा के डायरिया और मलेरिया प्रभावित गांव सोनवाही पहुंचे. मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना जताई. गांव में बनाए गए अस्थायी हॉस्पिटल की निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. वनांचल सहित मैदानी क्षेत्रों में मौसमी बीमारी, डायरिया और जलजनित बीमारियों का संक्रमण ना हो इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने और वनांचल क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टर को दिया.
डायरिया से मौत हुई है. प्रशासन मुस्तैद है. सोनवाही में मेडिकल कैंप लगा है. झलमला और शीतल पानी में मेडिकल कैंप लगा है. ढाई सौ से ज्यादा गांवों में क्लोरीन की दवा बांटने का काम शुरू हो गया है. मृतक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिले के वनांचल ग्राम चिल्फी, झलमला, तरेगांव जंगल के सरकारी अस्पताल में डीएमएफ फंड से तत्काल सोनोग्राफी मशीन लगाने और क्षेत्र के सभी जल स्रोतों का क्लोरोफिकेशन करने का भी निर्देश प्रशासन के अधिकारियों को दिया.