धनबाद: भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के समथकों के बीच आपस मे भिड़ंत हो गई. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के एकड़ा पुल के पास की है. मामले की सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुजीत केवट को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
घायल युवक ने आरोप लगाया कि ढुल्लू महतो समर्थक दिनेश रवानी और सुनील राय के साथ 20 से 25 लोगों ने उसे बंधक बना लिया और 14 नंबर चानक ले गए. वहीं लाठी, रॉड और ईंट-पत्थर से उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई. जब वह बेहोश हो गया तो उसके कमर में देसी कट्टा रखकर सभी लोग भाग गए.
वहीं, घटना को लेकर घायल सुजीत केवट के भाई सूरज ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनके चाचा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते आज सुबह दिनेश रवानी और सुनील राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से पिटाई की. वही घटना के बाद पुलिस घायल का बयान दर्ज करने SNMMCH अस्पताल पहुंची. जहां घायल से पूरी घटना की जानकारी ली और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. दोनों के समर्थकों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुलिस ने बताया कि पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: