ETV Bharat / state

धौलपुर का उर्मिला सागर लबालब, आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का संकट, पानी की आवक जारी - Urmila Sagar is overflowing

मानसूनी बारिश धौलपुर में जमकर हो रही है. ये बारिश अब आफत बनकर बरसने लगी है. जिले के सभी जलाशय भर चुके. अब उनके ओवरफ्लो होने की आशंका है. एसा ही एक जलाशय उर्मिला सागर बांध है, जो पूरी तरह भर चुका है. इसके ओवरफ्लो होने पर आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का संकट हो जाएगा.

Urmila Sagar is overflowing
धौलपुर का उर्मिला सागर लबालब (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 6:59 PM IST

धौलपुर: आसमान से बरसी आफत ने धौलपुर जिले में भारी तबाही मचाई है. तालाब, बांध और जलाशय भर चुके हैं. उर्मिला सागर लबालब हो चुका है. जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर है. बांध में जल स्तर 28.03 फीट तक पहुंच गया है, यदि 03 सेंटीमीटर पानी की आवक और हुई तो एनएच 11 बी को पानी निकासी के लिए काटना पड़ सकता है.

जल संसाधन विभाग के एईएन दिनेश परमार ने बताया कि डांग क्षेत्र में हुई बारिश से उर्मिला सागर लगभग भर चुका है. बांध की भराव क्षमता 28.50 फिट है. वर्तमान समय में बांध का जल स्तर 28.03 फ़ीट तक पहुंच गया है. यदि जल स्तर 28.06 फ़ीट तक पहुंचता है तो पानी निकासी के लिए धौलपुर-करौली हाइवे को काटकर पानी निकाला जाएगा.

पढ़ें: पार्वती बांध के फिर खोले चार गेट, कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक, 50 गांवों में बाढ़ का संकट

उन्होंने बताया कि उर्मिला सागर की दक्षिण दिशा में निभी, ख़नपुरा समेत करीब आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. इन गांवों के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हाईवे को काटकर पानी डांग क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग की टीम गेज पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, सुबह से बारिश का दौर थम गया है, लेकिन बादल आसमान में मंडरा रहे हैं. डांग क्षेत्र में अधिक बारिश हुई तो निश्चित तौर पर करौली धौलपुर हाईवे को काटना पड़ेगा, यदि हाईवे कट गया तो आवागमन पर विपरीत असर पड़ेगा. करौली धौलपुर हाईवे पर सबसे अधिक यातायात भार रहता है. वाहन चालक, राहगीर एवं ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

धौलपुर: आसमान से बरसी आफत ने धौलपुर जिले में भारी तबाही मचाई है. तालाब, बांध और जलाशय भर चुके हैं. उर्मिला सागर लबालब हो चुका है. जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर है. बांध में जल स्तर 28.03 फीट तक पहुंच गया है, यदि 03 सेंटीमीटर पानी की आवक और हुई तो एनएच 11 बी को पानी निकासी के लिए काटना पड़ सकता है.

जल संसाधन विभाग के एईएन दिनेश परमार ने बताया कि डांग क्षेत्र में हुई बारिश से उर्मिला सागर लगभग भर चुका है. बांध की भराव क्षमता 28.50 फिट है. वर्तमान समय में बांध का जल स्तर 28.03 फ़ीट तक पहुंच गया है. यदि जल स्तर 28.06 फ़ीट तक पहुंचता है तो पानी निकासी के लिए धौलपुर-करौली हाइवे को काटकर पानी निकाला जाएगा.

पढ़ें: पार्वती बांध के फिर खोले चार गेट, कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक, 50 गांवों में बाढ़ का संकट

उन्होंने बताया कि उर्मिला सागर की दक्षिण दिशा में निभी, ख़नपुरा समेत करीब आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. इन गांवों के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हाईवे को काटकर पानी डांग क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग की टीम गेज पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, सुबह से बारिश का दौर थम गया है, लेकिन बादल आसमान में मंडरा रहे हैं. डांग क्षेत्र में अधिक बारिश हुई तो निश्चित तौर पर करौली धौलपुर हाईवे को काटना पड़ेगा, यदि हाईवे कट गया तो आवागमन पर विपरीत असर पड़ेगा. करौली धौलपुर हाईवे पर सबसे अधिक यातायात भार रहता है. वाहन चालक, राहगीर एवं ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.