धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में बीते 25 मई को एक रिटायर्ड शिक्षक की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि यह हत्या पैसों के लेनदेने को लेकर हुई है. सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन ने बताया कि 25 मई की शाम को कस्बे के साहनी पाड़ा मोहल्ले में रिटायर्ड अध्यापक सतीश कुमार शर्मा पुत्र रामचरण शर्मा अपने कमरे में सो रहे थे. उसी दौरान आरोपी कमरे में घुसा और उसने रिटायर्ड अध्यापक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर एफएसएल टीम से नमूने एकत्रित किए थे.
मृतक के बेटे अक्षय कुमार शर्मा ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने साइबर सेल व मुखबिर की सूचना पर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. सरमथुरा कस्बे के सती चौक निवासी 20 वर्षीय राजू उर्फ राजुद्दीन खान पुत्र पप्पू खान को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपी को बुधवार को थाना क्षेत्र की खरेर नदी के पास से गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - पति संग मिलकर प्रेमिका ने आशिक को उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला राज - Bundi Murder Case Exposed
पैसों के लेनदेन का मामला : थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन बताया कि मृतक सतीश कुमार शर्मा और आरोपी राजू उर्फ राजुद्दीन में पैसों का पुराना लेनदेन चला आ रहा था. राजू कई बार सतीश शर्मा से पैसे उधार लेकर आया था. आखरी बार जब पैसे लेकर आया तो उसने पैसे वापस नहीं किए थे. पैसे नहीं देने पर सतीश शर्मा ने तगादा किया था. थाना प्रभारी ने बताया कि पैसे नहीं देने की नीयत से राजू ने 25 मई की शाम को रिटायर्ड अध्यापक के कमरे पर पहुंचा और उसने गला घोंटकर रिटायर्ड शिक्षक की हत्या कर दी.