धौलपुरः जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 79 साल के बुजुर्ग से 6 लाख 70 हजार की ठगी की थी.
सीओ सिटी तपेंद्र मीणा ने बताया साइबर क्राइम थाने पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग ने साइबर ठगी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि उसका दोहता (पौत्र) अमेरिका में रहता है. दोहता की आवाज में उसके मोबाइल पर कॉल आया था. मोबाइल के माध्यम से 6 लाख 70 हजार की ठगी उसके साथ की गई थी. सीओ मीणा ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 21 वर्षीय रामू दिवाकर, 24 वर्षीय राजकुमार, 24 वर्षीय अंकित एवं 19 वर्षीय संतोष दिवाकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह है ठगी का तरीकाः सीओ सिटी ने बताया साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं. साथ ही धन दुगना करने का भी लालच देते हैं. उन्होंने बताया कि कई अन्य तरीकों से भी बदमाश साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं.