धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा की मनियां थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे संख्या 44 पर नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर गाड़ी से 45 भैंस और 10 पाड़ा मुक्त कराए हैं. इसी के साथ पुलिस ने भैंसों की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
नाकाबंदी के दौरान कंटेनर से मुक्त कराए भैंस : मामले को लेकर मनियां थानाधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, एडिशनल एसपी मनोज शर्मा के निर्देशन और सीओ मनिया मनोज कुमार गुप्ता के निकटतम सुपरविजन में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूआ का बाग एनएच 44 पर नाकाबंदी के दौरान धौलपुर की तरफ से आगरा की ओर जा रहे एक बंद बॉडी ट्रक कंटेनर गाड़ी से 45 भैंस और 10 पाड़ा मुक्त कराए हैं.
इसे भी पढ़ें : मेवात में चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन, छह गौ तस्कर दबोचे
इसे भी पढे़ं : गो-तस्करी करने वालों का इलाज सलाखों के पीछे करेंगे : मंत्री जवाहर सिंह बेडम
एक आरोपी को किया गिरफ्तार : इसी के साथ पुलिस ने भैंसों की तस्करी करते हुए चालक इरफान (23) पुत्र शेरसिंह निवासी कस्बा खानपुर थाना कोतवाली जिला औरैया, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर बुरी तरह से भरा हुआ था. आरोपी से पूछताछ के दौरान बताया कि सभी पशुओं को व्यापार के उद्देश्य से बूचड़खाने के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.