धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने बुधवार रात्रि को खाना इलाके के आठ मील नाकाबंदी पॉइंट पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लोडेड देशी तमंचा समेत तीन जिंदा और दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं. दोनों बदमाश फोर व्हीलर गाड़ी से बाड़ी की तरफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
बसई डांग थाना प्रभारी घनश्याम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में वांछित अपराधी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए बुधवार रात्रि को थाना इलाके के आठ मील पॉइंट पर ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान धौलपुर की तरफ से सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी पुलिस को आते हुई दिखाई दी. नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने कार की गति को और तेज कर दिया, लेकिन पुलिस जाप्ते ने गाड़ी के आगे अवरोध लगाकर उसे रुकवा लिया.
इसे भी पढ़ें : जयपुर से युवक का अपहरण कर भरतपुर ले जा रहे थे बदमाश, दौसा पुलिस ने 5 को दबोचा
हथियार बरामद : इसके बाद गाड़ी के अंदर से बदमाश 25 वर्षीय सिरनाम पुत्र भरत सिंह गुर्जर निवासी गोलारी और 34 वर्षीय हरवीर सिंह पुत्र दामोदर सिंह निवासी चिल्लीपुरा को पुलिस ने दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया बदमाश सिरनाम के कब्जे से लोडेड देशी तमंचा बरामद कर लिया गया है. वहीं, बदमाश हरवीर के कब्जे से तीन जिंदा और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. फोर व्हीलर गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
बड़ी वारदात टली : थाना प्रभारी घनश्याम ने बताया कि दोनों बदमाश बाड़ी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान उन्हें दबोच लिया है. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. अनुसंधान में बड़ी वारदातें भी खुल सकती हैं.