ETV Bharat / state

धीरज गुर्जर बोले- भाजपा मेरी मां को पद से हटा सकती है, लेकिन लोगों के दिलों से नहीं - Dheeraj gurjar On BJP

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर जश्न मनाया गया. इस दौरान जहाजपुर प्रधान को निलंबन करने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा मेरी मां को पद से हटा सकती है, लेकिन लोगों के दिलों से नहीं.

धीरज गुर्जर का बयान
धीरज गुर्जर का बयान (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 6:25 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का बयान (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर अक्षय त्रिपाठी का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में केक काटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी. एक साल पूर्व तत्कालीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा को हटाकर अक्षय त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष बनाया था.

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर अक्षय त्रिपाठी का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने परवरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारीयों ने जश्न मनाया और शुभकामनाएं दीं. भीलवाड़ा जिले के अंदर अक्षय त्रिपाठी गांधीवादी नेता की छवि रखते हैं, जो सभी राजनेताओं को साथ लेकर चलते हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के करीबी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की मां को प्रधान पद से किया निलंबित, विरोध में जहाजपुर रहा बंद - jahajpur pradhan suspended

लोगों के दिलों से मुझे नहीं हटा सकती : जहाजपुर की तत्कालीन प्रधान सीता देवी गुर्जर को पद से निलंबित करने के मामले में धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा की एक ही नीति है, जो हमारे खिलाफ खड़ा है, उसको ऐन केन प्रकारेण संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके पद से हटा दो. कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता भाजपा के सामने ना डरने वाला है और ना झुकने वाला है. धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा पद से हटा सकती है, लेकिन लोगों के दिलों से मुझे नहीं हटा सकती है. भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. बता दें कि धीरज गुर्जर की मां और जहाजपुर से प्रधान सीता देवी गुर्जर को पद से निलंबित कर दिया था. इसके बाद जिले भर में धरने-प्रदर्शन हुए थे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का बयान (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर अक्षय त्रिपाठी का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में केक काटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी. एक साल पूर्व तत्कालीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा को हटाकर अक्षय त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष बनाया था.

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर अक्षय त्रिपाठी का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने परवरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारीयों ने जश्न मनाया और शुभकामनाएं दीं. भीलवाड़ा जिले के अंदर अक्षय त्रिपाठी गांधीवादी नेता की छवि रखते हैं, जो सभी राजनेताओं को साथ लेकर चलते हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के करीबी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की मां को प्रधान पद से किया निलंबित, विरोध में जहाजपुर रहा बंद - jahajpur pradhan suspended

लोगों के दिलों से मुझे नहीं हटा सकती : जहाजपुर की तत्कालीन प्रधान सीता देवी गुर्जर को पद से निलंबित करने के मामले में धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा की एक ही नीति है, जो हमारे खिलाफ खड़ा है, उसको ऐन केन प्रकारेण संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके पद से हटा दो. कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता भाजपा के सामने ना डरने वाला है और ना झुकने वाला है. धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा पद से हटा सकती है, लेकिन लोगों के दिलों से मुझे नहीं हटा सकती है. भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. बता दें कि धीरज गुर्जर की मां और जहाजपुर से प्रधान सीता देवी गुर्जर को पद से निलंबित कर दिया था. इसके बाद जिले भर में धरने-प्रदर्शन हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.