कोटा. भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल 30 मार्च को कोटा-बूंदी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन भरने से पहले गुंजल एक रैली निकालेंगे. इस रैली की तैयारियों को लेकर आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस की एक बैठक हो रही है. इस बैठक में एक दूसरे के विरोधी रहे प्रहलाद गुंजल और शांति धारीवाल दोनों संबोधित करेंगे.
प्रहलाद गुंजल और शांति धारीवाल धुर प्रतिद्वंदी रहे हैं. धारीवाल कांग्रेस के कदृावर नेता है, जबकि गुंजल भाजपा में रहे हैं. गुंजल शांति धारीवाल के खिलाफ लगातार तीन चुनाव लड़ चुके हैं. इसमें उन्हें पहले चुनाव में जीत मिली है, जबकि लगातार दो चुनाव में हार मिली है. इसके बाद गुंजल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और दोनों अब एक ही पार्टी के सदस्य हैं.
पढ़ें: गुंजल 30 मार्च को तो बिरला 3 अप्रैल को दिखाएंगे नामांकन रैली के जरिए दम
कोटा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बताया कि 29 मार्च को बैठक आयोजित की गई है, जिसमें नामांकन रैली को सफल बनाने के संबंध में चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोटा दक्षिण, कोटा उत्तर और लाडपुरा के एरिया के कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक को पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल और प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल संबोधित करेंगे. इस बैठक में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधानसभा प्रत्याशी, ब्लॉक व मंडल अध्यक्ष, महापौर, उपमहापौर, पार्षद व पार्षद प्रत्याशी भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें: 6 अप्रैल को सोनिया गांधी आएंगी जयपुर, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र करेंगी जारी
दोनों ने किया था एक दूसरे के खिलाफ प्रचार: प्रहलाद गुंजल ने चुनाव के समय भी शांति धारीवाल के खिलाफ आक्रामक प्रचार किया था. यहां तक कि रिवरफ्रंट से लेकर कोटा के विकास के मामलों में भी आरोप-प्रत्यारोप का क्रम दोनों पर चला था. बीते 15 सालों से दोनों प्रतिद्वंद्वी के रूप में एक दूसरे के सामने खड़े थे. जब भी दोनों नेताओं को मौका मिलता तो वह एक दूसरे का विरोध जरूर करते थे. अब दोनों एक ही पार्टी के सदस्य हैं. ऐसे में एकजुटता दिखाने के लिए मीटिंग की जा रही है.
कुछ दिन पहले ईटीवी भारत से हुई बातचीत में प्रहलाद गुंजल ने कहा था कि शांति धारीवाल और उनकी विचारधारा पहले अलग-अलग थी, लेकिन अब एक ही पार्टी में है और विचारधारा एक है. ऐसे में शांति धारीवाल वरिष्ठ व सम्माननीय नेता हैं. इधर, धारीवाल ने भी कहा था कि कांग्रेस ने गुंजल को प्रत्याशी बनाया है, अब उनसे कोई विरोध उनका नहीं है. विरोध को भुलाकर पूरा समर्थन गुंजल को दिया जाएगा.
गुंजल पहुंचे धारीवाल के घर 1 घंटे की मुलाकातः प्रहलाद गुंजल गुरुवार शाम को सिविल लाइंस स्थित शांति धारीवाल के निवास पर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने 1 घंटे तक धारीवाल से बातचीत की. धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आपको उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के लिए सब मिलकर पूरी मेहनत करेंगे. गुंजल ने भी मुलाकात के दौरान कहा कि आपके मार्गदर्शन में ही चुनाव लड़ा जाएगा. करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.