ETV Bharat / state

धर्मशाला से चोरी हुई कार हरियाणा में मिली, जिसे काम दिया वही निकला चोर, गाड़ी खरीदने वाला युवक भी हुआ गिरफ्तार - Dharamshala Car theft

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 4:20 PM IST

Dharamshala car theft case: धर्मशाला से चोरी हुई कार को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार मालिक ने जिसे पूर्व में ड्राइविंग के काम पर रखा था. उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कार चोरी की और हरियाणा में एक व्यक्ति को बेच दी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

धर्मशाला से चोरी हुई कार हरियाणा में मिली
धर्मशाला से चोरी हुई कार हरियाणा में मिली (Etv Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों गाड़ी चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताा मामला धर्मशाला से आया है. जहां पेट्रोल पंप पर खड़ी एक कार अचानक गायब हो गई. कार मालिक की शिकायत पर जब पुलिस ने कार का लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला की गाड़ी हरियाणा में है. जिसके बाद पुलिस हरियाणा पहुंची और कार को रिकवर किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आज चोरी की कार खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस थाना धर्मशाला के तहत स्थानीय पेट्रोल पंप से चोरी गाड़ी को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है. मामले में धर्मशाला थाना में केस दर्ज किया गया था. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी. गाड़ी को लोकेशन ट्रैक की गई तो गाड़ी हरियाणा के इंद्री में पाई गई. ये कार धर्मशाला की एक व्यक्ति की है, जो अपनी कार किराए पर देता है. उसी के यहां पूर्व में काम करने वाला एक ड्राइवर अमित राणा और उसके साथी ने धर्मशाला से गाड़ी चुराकर हरियाणा में एक युवक को बेच दी थी. जिसे पुलिस ने रिकवर कर लिया है और गाड़ी को धर्मशाला लाया जा चुका है. साथ ही कार खरीदने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि कार चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी अमित राणा को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि आरोपी अमित के साथी को पुलिस ने 5 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जुडिशल रिमांड पर भेज दिया है. जबकि आज गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट ने दो दिन का पुलिस रिमांड दिया है.

एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने कहा, "जिला कांगड़ा में गाड़ी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस चोरी में संलिप्त व्यक्ति पहले यहां काम कर चुका था, जिसे पता था कि गाडियां कहां पार्क को जाती हैं. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने गाड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी को पता था कि गाडियां कहां पार्क की जाती हैं और कहां पर चाबियां रखी जाती है. कार चोरी मामले में दोनों ही आरोपी नूरपुर के रहने वाले हैं. पहले भी दोनों इस तरह के मामलों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है".

ये भी पढ़ें: वीडियो में देखें कैसे सड़क से लुढ़का भारी भरकम कंक्रीट मिक्सर ट्रक, जानिए कैसे हुआ हादसा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों गाड़ी चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताा मामला धर्मशाला से आया है. जहां पेट्रोल पंप पर खड़ी एक कार अचानक गायब हो गई. कार मालिक की शिकायत पर जब पुलिस ने कार का लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला की गाड़ी हरियाणा में है. जिसके बाद पुलिस हरियाणा पहुंची और कार को रिकवर किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आज चोरी की कार खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस थाना धर्मशाला के तहत स्थानीय पेट्रोल पंप से चोरी गाड़ी को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है. मामले में धर्मशाला थाना में केस दर्ज किया गया था. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी. गाड़ी को लोकेशन ट्रैक की गई तो गाड़ी हरियाणा के इंद्री में पाई गई. ये कार धर्मशाला की एक व्यक्ति की है, जो अपनी कार किराए पर देता है. उसी के यहां पूर्व में काम करने वाला एक ड्राइवर अमित राणा और उसके साथी ने धर्मशाला से गाड़ी चुराकर हरियाणा में एक युवक को बेच दी थी. जिसे पुलिस ने रिकवर कर लिया है और गाड़ी को धर्मशाला लाया जा चुका है. साथ ही कार खरीदने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि कार चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी अमित राणा को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि आरोपी अमित के साथी को पुलिस ने 5 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जुडिशल रिमांड पर भेज दिया है. जबकि आज गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट ने दो दिन का पुलिस रिमांड दिया है.

एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने कहा, "जिला कांगड़ा में गाड़ी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस चोरी में संलिप्त व्यक्ति पहले यहां काम कर चुका था, जिसे पता था कि गाडियां कहां पार्क को जाती हैं. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने गाड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी को पता था कि गाडियां कहां पार्क की जाती हैं और कहां पर चाबियां रखी जाती है. कार चोरी मामले में दोनों ही आरोपी नूरपुर के रहने वाले हैं. पहले भी दोनों इस तरह के मामलों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है".

ये भी पढ़ें: वीडियो में देखें कैसे सड़क से लुढ़का भारी भरकम कंक्रीट मिक्सर ट्रक, जानिए कैसे हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.