ETV Bharat / state

दिल्ली से धर्मशाला पहुंची वोल्वो बस में पुलिस ने ली तलाशी, चिट्टा-अफीम और कैश के साथ आरोपी गिरफ्तार

धर्मशाला पुलिस ने वोल्वो बस की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी के पास से अफीम, चिट्टा और कैश बरामद किया.

चिट्टा-अफीम और कैश के साथ आरोपी गिरफ्तार
चिट्टा-अफीम और कैश के साथ आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 8:03 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के पुलिस थाना धर्मशाला के तहत वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति से लाखों रुपए की नकदी के साथ नशे का सामान बरामद करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में व्यापक छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ नारायण चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम, कैंट रोड मैक्लोगंज बाइपास के नजदीक वोल्वो बस स्टैंड पर गश्त पर थी. इस दौरान दो व्यक्ति वोल्वो बस से कुछ बक्से उतार रहे थे. जब पुलिस टीम ने उनसे बक्से और अन्य वस्तुओं के बारे में पूछा तो ये लोग संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. इसके बाद शक के आधार पर पुलिस टीम न बक्सों की तलाशी और जांच की गई. इस दौरान 45 वर्षीय राकेश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम गमरू, धर्मशाला से एनडीपीएस प्रतिबंधित चिट्टा बरामद किया गया. इसमें 9 ग्राम हेरोइन एवं 1 ग्राम अफीम शामिल थी. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर 40 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है.

एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा, "आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में नशे के सौदागरों को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत जिला कांगड़ा के विभिन्न जगहों पर नाके लगा कर हर आने जाने वाले गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी".

ये भी पढ़ें: शिक्षक पर लगा छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के पुलिस थाना धर्मशाला के तहत वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति से लाखों रुपए की नकदी के साथ नशे का सामान बरामद करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में व्यापक छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ नारायण चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम, कैंट रोड मैक्लोगंज बाइपास के नजदीक वोल्वो बस स्टैंड पर गश्त पर थी. इस दौरान दो व्यक्ति वोल्वो बस से कुछ बक्से उतार रहे थे. जब पुलिस टीम ने उनसे बक्से और अन्य वस्तुओं के बारे में पूछा तो ये लोग संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. इसके बाद शक के आधार पर पुलिस टीम न बक्सों की तलाशी और जांच की गई. इस दौरान 45 वर्षीय राकेश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम गमरू, धर्मशाला से एनडीपीएस प्रतिबंधित चिट्टा बरामद किया गया. इसमें 9 ग्राम हेरोइन एवं 1 ग्राम अफीम शामिल थी. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर 40 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है.

एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा, "आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में नशे के सौदागरों को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत जिला कांगड़ा के विभिन्न जगहों पर नाके लगा कर हर आने जाने वाले गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी".

ये भी पढ़ें: शिक्षक पर लगा छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.