धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में चिप वाला पक्षी मिला है. नर्मदा नदी के किनारे मिले इस पक्षी के शरीर पर डिवाइस जीपीएस लगा हुआ दिखाई दिया. इस डिवाइस की वजह से पक्षी उड़ नहीं पा रहा था और एक युवक ने इसे आसानी से पकड़ लिया. कबूतर प्रजाति के बताए जा रहे इस पक्षी को फिलहाल वन विभाग के हवाले कर दिया गया है और पता लगाया जा रहा है कि इस पक्षी के शरीर पर ये डिवाइस और पैर में टैग लगाने की वजह क्या है.
नर्मदा नहाने गए युवक को मिला जीपीएस वाला पक्षी
धार के खलघाट पर नर्मदा नदी में नहाने के लिए गए एक युवक कालू को ये पक्षी मिला. जब उसने इसे देखा तो ये पक्षी उड़ नहीं पा रहा था. उसे पकड़ने पर मालूम हुआ कि पक्षी के पंखो के नीचे जीपीएस डिवाइस लगा हुआ है और पैरों में भी टैगिंग की हुई है. खलघाट के सहायक उपनिरीक्षक पदम सिंह भाटी ने बताया कि "ये पक्षी नर्मदा नहाने गए शाला गांव के युवक कालू को मिला. बाद में उन्होंने इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस पक्षी के पंखों के नीचे जीपीएस लगा हुआ है और पैरो में भी टैग लगाया गया है. भाटी का कहना है कि मुमकिन है कि ये रेयर प्रजाति का कोई पक्षी हो इसलिए इसकी टैगिंग की गई हो और ये डिवाइस लगाई गई हो ताकि इसे सुरक्षित रखा जा सके. जांच के बाद मामले की स्थिति साफ हो सकेगी."
ये भी पढ़ें: कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ ही दुर्लभ पक्षियों का दीदार, 300 प्रजातियों की चिड़िया मौजूद सतपुड़ा में 1 अक्टूबर से देखें जन्नती पक्षी और जानवर, टाइगर रिजर्व में आई हाईटेक इको बोट |
'कबूतर प्रजाति का हो सकता है पक्षी'
पुलिस ने इस पक्षी को अपने कब्जे में लेकर इसे वन विभाग को सौंप दिया है. वन विभाग के कर्मचारी अमर सिंह बघेल ने बताया कि "ये पक्षी कबूतर प्रजाति का लग रहा है. हालांकि इसके विषय में और पड़ताल की जा रही है. इस पक्षी की खासियत को जानने के साथ ये जानकारी भी जुटाई जाएगी कि आखिर इस पक्षी के शरीर में जीपीएस लगाने की नौबत क्यों आई."