ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में दुर्लभ पक्षी बना पहेली, पंखों के नीचे डिवाइस पैरों में टैगिंग भी,वन विभाग जुटा रहा जानकारी - Dhar Chipped Bird Found - DHAR CHIPPED BIRD FOUND

मध्यप्रदेश के धार जिले में नर्मदा नहाने गए युवक को एक ऐसा पक्षी मिला जिसके पंख के नीचे जीपीएस डिवाइस लगा था साथ ही पैरों में टैगिंग भी मिली. युवक ने इस पक्षी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इधर पुलिस ने पड़ताल के बाद इसे वन विभाग के हवाले कर दिया है. Police handed over bird forest dept

DHAR CHIPPED BIRD FOUND
नर्मदा नहाने गए युवक को मिला जीपीएस वाला पक्षी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 7:20 PM IST

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में चिप वाला पक्षी मिला है. नर्मदा नदी के किनारे मिले इस पक्षी के शरीर पर डिवाइस जीपीएस लगा हुआ दिखाई दिया. इस डिवाइस की वजह से पक्षी उड़ नहीं पा रहा था और एक युवक ने इसे आसानी से पकड़ लिया. कबूतर प्रजाति के बताए जा रहे इस पक्षी को फिलहाल वन विभाग के हवाले कर दिया गया है और पता लगाया जा रहा है कि इस पक्षी के शरीर पर ये डिवाइस और पैर में टैग लगाने की वजह क्या है.

कबूतर प्रजाति का हो सकता है पक्षी (ETV Bharat)

नर्मदा नहाने गए युवक को मिला जीपीएस वाला पक्षी

धार के खलघाट पर नर्मदा नदी में नहाने के लिए गए एक युवक कालू को ये पक्षी मिला. जब उसने इसे देखा तो ये पक्षी उड़ नहीं पा रहा था. उसे पकड़ने पर मालूम हुआ कि पक्षी के पंखो के नीचे जीपीएस डिवाइस लगा हुआ है और पैरों में भी टैगिंग की हुई है. खलघाट के सहायक उपनिरीक्षक पदम सिंह भाटी ने बताया कि "ये पक्षी नर्मदा नहाने गए शाला गांव के युवक कालू को मिला. बाद में उन्होंने इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस पक्षी के पंखों के नीचे जीपीएस लगा हुआ है और पैरो में भी टैग लगाया गया है. भाटी का कहना है कि मुमकिन है कि ये रेयर प्रजाति का कोई पक्षी हो इसलिए इसकी टैगिंग की गई हो और ये डिवाइस लगाई गई हो ताकि इसे सुरक्षित रखा जा सके. जांच के बाद मामले की स्थिति साफ हो सकेगी."

bird attach gps device under wing
कबूतर जैसे दिखने वाले पक्षी में लगा मिला जीपीएस डिवाइस (ETV Bharat)
Tagging on bird feet
पक्षी के पैर में मिली टैगिंग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ ही दुर्लभ पक्षियों का दीदार, 300 प्रजातियों की चिड़िया मौजूद

सतपुड़ा में 1 अक्टूबर से देखें जन्नती पक्षी और जानवर, टाइगर रिजर्व में आई हाईटेक इको बोट

'कबूतर प्रजाति का हो सकता है पक्षी'

पुलिस ने इस पक्षी को अपने कब्जे में लेकर इसे वन विभाग को सौंप दिया है. वन विभाग के कर्मचारी अमर सिंह बघेल ने बताया कि "ये पक्षी कबूतर प्रजाति का लग रहा है. हालांकि इसके विषय में और पड़ताल की जा रही है. इस पक्षी की खासियत को जानने के साथ ये जानकारी भी जुटाई जाएगी कि आखिर इस पक्षी के शरीर में जीपीएस लगाने की नौबत क्यों आई."

Police handed over bird forest dept
पुलिस ने पक्षी को वन विभाग को सौंपा (ETV Bharat)

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में चिप वाला पक्षी मिला है. नर्मदा नदी के किनारे मिले इस पक्षी के शरीर पर डिवाइस जीपीएस लगा हुआ दिखाई दिया. इस डिवाइस की वजह से पक्षी उड़ नहीं पा रहा था और एक युवक ने इसे आसानी से पकड़ लिया. कबूतर प्रजाति के बताए जा रहे इस पक्षी को फिलहाल वन विभाग के हवाले कर दिया गया है और पता लगाया जा रहा है कि इस पक्षी के शरीर पर ये डिवाइस और पैर में टैग लगाने की वजह क्या है.

कबूतर प्रजाति का हो सकता है पक्षी (ETV Bharat)

नर्मदा नहाने गए युवक को मिला जीपीएस वाला पक्षी

धार के खलघाट पर नर्मदा नदी में नहाने के लिए गए एक युवक कालू को ये पक्षी मिला. जब उसने इसे देखा तो ये पक्षी उड़ नहीं पा रहा था. उसे पकड़ने पर मालूम हुआ कि पक्षी के पंखो के नीचे जीपीएस डिवाइस लगा हुआ है और पैरों में भी टैगिंग की हुई है. खलघाट के सहायक उपनिरीक्षक पदम सिंह भाटी ने बताया कि "ये पक्षी नर्मदा नहाने गए शाला गांव के युवक कालू को मिला. बाद में उन्होंने इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस पक्षी के पंखों के नीचे जीपीएस लगा हुआ है और पैरो में भी टैग लगाया गया है. भाटी का कहना है कि मुमकिन है कि ये रेयर प्रजाति का कोई पक्षी हो इसलिए इसकी टैगिंग की गई हो और ये डिवाइस लगाई गई हो ताकि इसे सुरक्षित रखा जा सके. जांच के बाद मामले की स्थिति साफ हो सकेगी."

bird attach gps device under wing
कबूतर जैसे दिखने वाले पक्षी में लगा मिला जीपीएस डिवाइस (ETV Bharat)
Tagging on bird feet
पक्षी के पैर में मिली टैगिंग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ ही दुर्लभ पक्षियों का दीदार, 300 प्रजातियों की चिड़िया मौजूद

सतपुड़ा में 1 अक्टूबर से देखें जन्नती पक्षी और जानवर, टाइगर रिजर्व में आई हाईटेक इको बोट

'कबूतर प्रजाति का हो सकता है पक्षी'

पुलिस ने इस पक्षी को अपने कब्जे में लेकर इसे वन विभाग को सौंप दिया है. वन विभाग के कर्मचारी अमर सिंह बघेल ने बताया कि "ये पक्षी कबूतर प्रजाति का लग रहा है. हालांकि इसके विषय में और पड़ताल की जा रही है. इस पक्षी की खासियत को जानने के साथ ये जानकारी भी जुटाई जाएगी कि आखिर इस पक्षी के शरीर में जीपीएस लगाने की नौबत क्यों आई."

Police handed over bird forest dept
पुलिस ने पक्षी को वन विभाग को सौंपा (ETV Bharat)
Last Updated : Aug 31, 2024, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.