धार। भोजशाला में साल 2003 में न्यायालय के आदेश के बाद यहां प्रति मंगलवार हिंदू समाज को पूजन की अनुमति है. वहीं मुस्लिम समाज को शुक्रवार को जुमे की नमाज अता करने की अनुमति दी गई है. उसके बाद से लगातार यह क्रम चला आ रहा है. भोजशाला का सर्वे चल रहा है. मंगलवार को भोजशाला में होने वाले पूजन कार्यक्रम को लेकर हिंदू समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में सुबह 8 बजे से ही श्रद्धालु भोजशाला पहुंचने लगे थे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
श्रद्धालुओं ने जय सियाराम के जयकारे लगाए
गौरतलब है कि धार भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया का सर्वे चल रहा है. मंगलवार को हिंदू समुदाय के लोगों ने भोजशाला पहंचकर अंदर पूजा पाठ किया. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. भोजशाला के बाहर महिलाएं बच्चों के साथ जयकारे लगाते हुई पहुंची. श्रद्धालु अंदर जाते समय और बाहर आते समय जय जय सियाराम और मां सरस्वती के जयकारे लगाते रहे. इस दौरान भजन भी गाए गए. दर्शन पूजन करने पहुंची गरिमा राठौर ने बताया कि 6 महीने से प्रति मंगलवार यहां आ रही हैं.
ALSO READ: धार भोजशाला में सर्वे का चौथा दिन, अब मुस्लिम पक्ष ने उठाए ये सवाल राजा भोज के बनाए एक और मंदिर का दावा, उज्जैन के सरस्वती कंठ भरण की ASI सर्वे की मांग |
कड़ी सुरक्षा के बीच भोजशाला में दी गई एंट्री
बता दें कि भोजशाला के अंदर कई स्तंभों और स्थानों को पर्दे से छुपा दिया गया है. कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया. किसी को भी मोबाइल या अन्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है. इस दौरान हिन्दू पक्षकार एवं भोजशाला मुक्ति आंदोलन अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि आज सर्वे के बाद हिंदू समाज में मंगलवार को होने वाले पूजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. अंदर सर्वे का कार्य जारी है. गर्भगृह के पिछले हिस्सा का सर्वे किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यहां व्यापक इंतजाम किए गए हैं.