गिरिडीह: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का गृह विधानसभा क्षेत्र धनवार है. बाबूलाल यहां से विधायक भी हैं. वर्तमान में यहां का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इसके पीछे की वजह संवेदक सह सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन राय की चुनावी तैयारी है. दरअसल, निरंजन राय इस सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. पिछले दिनों इसे लेकर रायसुमारी भी की गई. इस रायसुमारी में धनवार विधानसभा के तीनों प्रखंड तिसरी, गावां और राजधनवार से लोग पहुंचे. मूसलाधार बारिश के बावजूद भारी भीड़ जुटी. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने निरंजन राय से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इनका कहना है कि वे चुनाव लड़ेंगे. किसी राजनीतिक दल ने टिकट दिया तो ठीक, नहीं भी दिया तब भी वे निर्दलीय उम्मीदवार बनकर धनवार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत में निरंजन राय ने कहा कि उन्होंने गरीबी देखी है. वह देश के कई हिस्सों में जाकर काम कर चुके हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों का दर्द भी वह समझते हैं. उन्हें पता है कि घर द्वार छोड़कर प्रदेश में काम करना कितना कठिन है. ऐसे में उनका उद्देश्य है कि पूरे राजधनवार विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने की है. ताकि यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश जाना नहीं पड़े. क्षेत्र सुदूरवर्ती इलाके में स्वास्थ्य सुविधा भी बेहतर हो, इसके लिए भी उनके द्वारा पहल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे सरकारी संवेदक है ऐसे में सभी राजनीतिक दल से उनका अच्छा नाता रहा है.
धनवार का संपूर्ण विकास ही लक्ष्य
निरंजन राय ने कहा कि उनका परिवार वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. उनकी इच्छा भी है कि वह खुद भी जन-जन की सेवा करें. क्षेत्र की भलाई के लिए बेहतर योजना का चयन किया जाए ताकि इस क्षेत्र का पूर्णतः विकास हो सके.
बाबूलाल के नजदीकी हैं निरंजन
बता दे कि निरंजन और बाबूलाल के बीच काफी मधुर सबंधं है. कहा जाता है कि निरंजन बाबूलाल के करीबियों में एक है. निरंजन भाजपा के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में निरंजन के ताल ठोंकने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें: भगवा रंग में रंगने के लिए दिल्ली में लोबिन, पुरानी जमीन बचाने हेमंत पहुंचे बोरियो!