ETV Bharat / state

बलौदाबाजार के ज्वैलरी बाजार में उमड़ी भीड़, यहां का प्योर गोल्ड फेमस

बलौदाबाजार के ज्वैलरी बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां सोने और चांदी की खरीदारी में तेजी दिख रही है.

CROWD IN JEWELLERY MARKET
बलौदाबाजार ज्वैलरी मार्केट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 9:07 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में शुद्ध सोने की बिक्री का दावा बलौदाबाजार के ज्वैलरी दुकानदार करते हैं. धनतेरस पर बलौदाबाजार में सोने और चांदी की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है. यहां शुद्ध सोने की गुणवत्ता को लेकर लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करने आते हैं. दुकानदारों का दावा है कि यहां मिलने वाले सोने की गुणवत्ता इतनी उच्च मानी जाती है कि अन्य जिलों के लोग भी यहां से सोने की खरीदारी करने आते हैं.

यहां की ज्वैलरी और सोने के आभूषण फेमस: बलौदाबाजार के आभूषण विक्रेताओं का दावा है कि वह सोने की शुद्धता और प्रमाणिकता के लिए जाने जाते हैं. जो इसे सोने की खरीदारी के लिए सबसे विश्वसनीय स्थान बनाता है. इसी को मद्देनज़र बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां के सदर रोड पर सोने चांदी की दुकानें हैं. यहां लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे हैं. लिहाजा बलौदाबाजार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा सख्त कर दी है.

बलौदाबाजार का सर्राफा बाजार (ETV BHARAT)

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम: बलौदाबाजार के ज्वैलरी मार्केट में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सशस्त्र पुलिस बल की टीम पुलिस पेट्रोलिंग में लगी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया है और कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं की गई है. पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. एंट्री में बैरिकेटिंग की गई है. चारों तरफ पुलिस गश्त लगी हुई है. पुलिस की टीम 12, 12 घंटे की शिफ्ट कर रही है.

"धनतेरस के त्यौहार पर बाजारों में भीड़ बढ़ रही है. ऐसे में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है. हम इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी प्रकार की चूक न हो. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए विशेष टीमों को तैयार रखा गया है. इसके अलावा पूरे बलौदाबाजार शहर में त्रिनेत्र अच्छी क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. कन्ट्रोल रूम में निगरानी रखी जा रही हैं. सुरक्षा बेहद सख्त की गई है: अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार

लोगों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी: विजय अग्रवाल, एसपी

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान: बलौदाबाजार पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. बाजार में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा का सामना न करना पड़े. इसके लिए महिला पुलिसकर्मी लगातार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर रही हैं.

धनतेरस पर बाजार में छाई बुलंदी, इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबार में दिख रही तेजी

अहमदाबाद और केशोद के बीच शरू हुई विमान सेवा, सोमनाथ मंदिर और सासन गिर जाना हुआ आसान

धनतेरस पर संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 368 अंक उछला, निफ्टी 24,459 पर हुआ बंद

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में शुद्ध सोने की बिक्री का दावा बलौदाबाजार के ज्वैलरी दुकानदार करते हैं. धनतेरस पर बलौदाबाजार में सोने और चांदी की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है. यहां शुद्ध सोने की गुणवत्ता को लेकर लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करने आते हैं. दुकानदारों का दावा है कि यहां मिलने वाले सोने की गुणवत्ता इतनी उच्च मानी जाती है कि अन्य जिलों के लोग भी यहां से सोने की खरीदारी करने आते हैं.

यहां की ज्वैलरी और सोने के आभूषण फेमस: बलौदाबाजार के आभूषण विक्रेताओं का दावा है कि वह सोने की शुद्धता और प्रमाणिकता के लिए जाने जाते हैं. जो इसे सोने की खरीदारी के लिए सबसे विश्वसनीय स्थान बनाता है. इसी को मद्देनज़र बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां के सदर रोड पर सोने चांदी की दुकानें हैं. यहां लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे हैं. लिहाजा बलौदाबाजार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा सख्त कर दी है.

बलौदाबाजार का सर्राफा बाजार (ETV BHARAT)

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम: बलौदाबाजार के ज्वैलरी मार्केट में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सशस्त्र पुलिस बल की टीम पुलिस पेट्रोलिंग में लगी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया है और कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं की गई है. पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. एंट्री में बैरिकेटिंग की गई है. चारों तरफ पुलिस गश्त लगी हुई है. पुलिस की टीम 12, 12 घंटे की शिफ्ट कर रही है.

"धनतेरस के त्यौहार पर बाजारों में भीड़ बढ़ रही है. ऐसे में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है. हम इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी प्रकार की चूक न हो. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए विशेष टीमों को तैयार रखा गया है. इसके अलावा पूरे बलौदाबाजार शहर में त्रिनेत्र अच्छी क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. कन्ट्रोल रूम में निगरानी रखी जा रही हैं. सुरक्षा बेहद सख्त की गई है: अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार

लोगों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी: विजय अग्रवाल, एसपी

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान: बलौदाबाजार पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. बाजार में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा का सामना न करना पड़े. इसके लिए महिला पुलिसकर्मी लगातार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर रही हैं.

धनतेरस पर बाजार में छाई बुलंदी, इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबार में दिख रही तेजी

अहमदाबाद और केशोद के बीच शरू हुई विमान सेवा, सोमनाथ मंदिर और सासन गिर जाना हुआ आसान

धनतेरस पर संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 368 अंक उछला, निफ्टी 24,459 पर हुआ बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.