ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ पहुंचे धनबाद एसएसपी, लोगों से चुनाव के दौरान की वोट करने की अपील, सुरक्षा का दिया आश्वासन - Naxal affected Maniadih

Dhanbad SSP visited maniadih. धनबाद एसएसपी जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनियाडीह पहुंचे और लोगों से चुनाव में वोट करने की अपील की. उन्होंने लोगों से बिना किसी भय के मतदान में भाग लेने की अपील की और कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी.

Dhanbad SSP visited maniadih
Dhanbad SSP visited maniadih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 7:08 PM IST

नक्सलियों के गढ़ पहुंचे धनबाद एसएसपी

धनबाद: चुनाव के दौरान नक्सली इलाकों में वोटिंग का प्रतिशत कम रहता है. इन इलाकों में रहने वाले मतदाताओं में कहीं न कहीं नक्सलियों का डर बना रहता है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने और नक्सली इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस इन इलाकों में पहुंच कर ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित कर रही है. इसी क्रम में जिले के एसएसपी एचपी जनार्दनन ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी और अन्य पुलिस बलों के साथ अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनियाडीह थाना क्षेत्र के नवादा गांव पहुंचे.

लोगों को मतदान के लिए किया प्रोत्साहित

एसएसपी और एसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने बाइक पर सवार होकर क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. एसएसपी ने ग्रामीणों को लोकतंत्र के महापर्व में निडर होकर भाग लेने और देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों से भी बातचीत की. एसएसपी ने बच्चों से कई तरह के सवाल भी पूछे और उनके बीच मिठाई, चॉकलेट और खेल सामग्री बांटी. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया.

एसएसपी ने लोगों से की बात

एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का प्रतिशत काफी कम है. इसके दो मुख्य कारण हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग काम करने के लिए बाहर जाते हैं. इसके साथ ही कई लोग नक्सलियों की वजह से भी खौफ में रहते हैं. नक्सलियों के डर से ग्रामीण ठीक से वोट नहीं डाल पाते हैं. एसएसपी ने कहा कि ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्हें यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. उन्होंने उन्हें पुलिस में नौकरी पाने के लिए अच्छी पढ़ाई करने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें: धनबाद कोर्ट का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मिले गायब

यह भी पढ़ें: धनबाद एसएसपी के सख्त निर्देश, असामाजिक लोगों से मधुर संबंध रखने पर नप जाएंगे पुलिस अधिकारी

यह भी पढ़ें: धनबाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दो थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित और लाइन हाजिर

नक्सलियों के गढ़ पहुंचे धनबाद एसएसपी

धनबाद: चुनाव के दौरान नक्सली इलाकों में वोटिंग का प्रतिशत कम रहता है. इन इलाकों में रहने वाले मतदाताओं में कहीं न कहीं नक्सलियों का डर बना रहता है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने और नक्सली इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस इन इलाकों में पहुंच कर ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित कर रही है. इसी क्रम में जिले के एसएसपी एचपी जनार्दनन ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी और अन्य पुलिस बलों के साथ अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनियाडीह थाना क्षेत्र के नवादा गांव पहुंचे.

लोगों को मतदान के लिए किया प्रोत्साहित

एसएसपी और एसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने बाइक पर सवार होकर क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. एसएसपी ने ग्रामीणों को लोकतंत्र के महापर्व में निडर होकर भाग लेने और देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों से भी बातचीत की. एसएसपी ने बच्चों से कई तरह के सवाल भी पूछे और उनके बीच मिठाई, चॉकलेट और खेल सामग्री बांटी. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया.

एसएसपी ने लोगों से की बात

एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का प्रतिशत काफी कम है. इसके दो मुख्य कारण हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग काम करने के लिए बाहर जाते हैं. इसके साथ ही कई लोग नक्सलियों की वजह से भी खौफ में रहते हैं. नक्सलियों के डर से ग्रामीण ठीक से वोट नहीं डाल पाते हैं. एसएसपी ने कहा कि ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्हें यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. उन्होंने उन्हें पुलिस में नौकरी पाने के लिए अच्छी पढ़ाई करने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें: धनबाद कोर्ट का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मिले गायब

यह भी पढ़ें: धनबाद एसएसपी के सख्त निर्देश, असामाजिक लोगों से मधुर संबंध रखने पर नप जाएंगे पुलिस अधिकारी

यह भी पढ़ें: धनबाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दो थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित और लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.