ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद रेल मंडल को देंगे 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 26 फरवरी को ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन - रेलवे स्टेशन का शिलान्यास

Dhanbad Railway Division schemes will started by PM Narendra Modi. 26 फरवरी को धनबाद रेल मंडल में करीब 250 करोड़ राशि की योजनाओं की शुरूआत सोमवार को की जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी इसका ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. रेल प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Dhanbad Railway Division schemes will be online inaugurated and foundation stone laid by PM Narendra Modi
26 फरवरी को धनबाद रेल मंडल की कई योजनाओं का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 8:02 PM IST

धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा की प्रेस वार्ता

धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को भारतीय रेल को एक और सौगात देने जा रहे हैं. देश के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और एक स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल फ्लाई ओवर, रेल अंडरपास और अमृत स्टेशन योजना के तहत आदर्श रेलवे स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसी कड़ी में धनबाद रेल मंडल के 20 जगहों पर भी कार्यक्रम होना है. जिसको लेकर शनिवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी दी.

धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 26 फरवरी 2024 को धनबाद रेल मंडल में 20 जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरओबी, आरयूबी और आदर्श रेलवे स्टेशन का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें कुल 17 लिमिटेड हाइट सबवे और 2 आरओबी का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से हुए इस विकास कार्य के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय सांसद विधायक के साथ-साथ स्थानीय जनता भी मौजूद रहेंगे.

डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि 2047 तक विकसित भारत का विकसित रेल प्रतियोगिता में चयनित हुए छात्र-छात्राओं द्वारा इस दौरान एक कल्चरल कार्यक्रम पेश किया जाएगा. जिसके माध्यम से वर्ष 2047 तक विकसित भारत के तहत विकसित रेल पर उनके सुझाव और विचारों को सुना जाएगा. साथ ही इन चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके सुझावों को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग गेट पर एलएचस और आरओबी बन जाने से इसमें सुरक्षात्मक विकास कैसे होगी, इसपर भी स्थानीय लोगों से राय ली जाएगी. इसके अलावा भविष्य में रेल में होने वाले विकास कार्यो में जनता क्या क्या बदलाव चाहती है, इसपर भी उनके विचार लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- टाटा वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पलामू के रास्ते चलेगी! रेल मंत्री से मिले सांसद वीडी राम

इसे भी पढ़ें- रेलवे के सीआईसी सेक्शन में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, कई संवेदनशील इलाके चिन्हित

इसे भी पढ़ें- अयोध्या दर्शन: आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, प्रभु श्रीराम का दर्शन करने निकले भक्त

धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा की प्रेस वार्ता

धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को भारतीय रेल को एक और सौगात देने जा रहे हैं. देश के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और एक स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल फ्लाई ओवर, रेल अंडरपास और अमृत स्टेशन योजना के तहत आदर्श रेलवे स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसी कड़ी में धनबाद रेल मंडल के 20 जगहों पर भी कार्यक्रम होना है. जिसको लेकर शनिवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी दी.

धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 26 फरवरी 2024 को धनबाद रेल मंडल में 20 जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरओबी, आरयूबी और आदर्श रेलवे स्टेशन का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें कुल 17 लिमिटेड हाइट सबवे और 2 आरओबी का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से हुए इस विकास कार्य के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय सांसद विधायक के साथ-साथ स्थानीय जनता भी मौजूद रहेंगे.

डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि 2047 तक विकसित भारत का विकसित रेल प्रतियोगिता में चयनित हुए छात्र-छात्राओं द्वारा इस दौरान एक कल्चरल कार्यक्रम पेश किया जाएगा. जिसके माध्यम से वर्ष 2047 तक विकसित भारत के तहत विकसित रेल पर उनके सुझाव और विचारों को सुना जाएगा. साथ ही इन चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके सुझावों को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग गेट पर एलएचस और आरओबी बन जाने से इसमें सुरक्षात्मक विकास कैसे होगी, इसपर भी स्थानीय लोगों से राय ली जाएगी. इसके अलावा भविष्य में रेल में होने वाले विकास कार्यो में जनता क्या क्या बदलाव चाहती है, इसपर भी उनके विचार लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- टाटा वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पलामू के रास्ते चलेगी! रेल मंत्री से मिले सांसद वीडी राम

इसे भी पढ़ें- रेलवे के सीआईसी सेक्शन में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, कई संवेदनशील इलाके चिन्हित

इसे भी पढ़ें- अयोध्या दर्शन: आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, प्रभु श्रीराम का दर्शन करने निकले भक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.