धनबादः लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी बाइक हड़पने वाले एक शख्स को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ पुलिस ने एक दर्जन बाइक भी बरामद की है. मामले में पुलिस ने सूदखोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
किराए के मकान में आरोपी करता था सूदखोरी का धंधा
पुलिस उन तमाम बरामद बाइक की जांच कर रही है. कुछ बाइक के मालिक का पता पुलिस को लग गया है. गिरफ्तार शख्स का नाम सिराज शेख है. वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर भीतर गांव का रहने वाला है. किराए के मकान में रहकर वह सूदखोरी का धंधा करता था.
धनबाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
धनबाद एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर और निरसा पुलिस की संयुक्त एसआईटी गठित की थी. जिसका नेतृत्व डीएसपी वन एसडीपीओ निरसा कर रहे थे. एसआईटी ने छापेमारी कर सूदखोर सिराज शेख को गिरफ्तार किया है.
सूद पर पैसा देने के एवज में रख लेता था लोगों की बाइक गिरवी
सिटी एसपी अजीत कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपी अधिक ब्याज पर पैसे दिया करता था. सूद पर पैसे देने के एवज में वह लोगों के वाहन और अन्य सामग्री को गिरवी रख लिया करता था. वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है. गिरफ्तार शख्स सिराज सेख उर्फ रेहान के खिलाफ सूदखोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कई लोग सूद के चक्कर में हो चुके हैं बर्बाद
बता दें कि भोले-भाले लोग पैसे की जरूरत पड़ने पर सूदखोरों के चंगुल में फंस जाते हैं. अधिक ब्याज दर पैसे लेने के बाद व्यक्ति सूदखोरों के चंगुल में फंस जाता है और फिर जिंदगी भर उनका शोषण किया जाता है. अधिक ब्याज दर होने के कारण ऋण चुकाने में काफी कठिनाई होती है.
ये भी पढ़ें-
Crime News Ramgarh: ब्याज, ड्रग्स और युवा! रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई में जुड़े कनेक्शन