बोकारो:धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुल्लू महतो ने अतिक्रमण अभियान के नाम पर गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी और दुकानों को अमानवीय तरीके से हटाए जाने को लेकर रविवार को बोकारो में अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बीएसएल को एक कांटी (कील) तक नहीं उखाड़ने दिया जाएगा.चाहे दुन्दीबाद हो या बोकारो कोई भी झुग्गी-झोपड़ी किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा.
बीएसएल पर लगाया गरीबों को भयभीत करने का आरोप
बोकारो के दुन्दीबाद में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद ढुल्लू महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों में कई वर्षों से लोग रह रहे हैं और अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. वहीं बीएसएल के द्वारा लगातार ऐसे गरीबों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं करने दिया जाएगा.
अब घर और दुकान टूटने के भय में रहने की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि मामले में हमलोगों ने निर्देश दिया है. वहीं डीसी ने भी बीएसएल प्रबंधन को कहा है.अब हमें लगता है कि बोकारो के लोग जो भयभीत होकर लंबे समय से रह रहे थे, उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग अब शांति, सुख-चैन से अपना जीवन-यापन करेंगे.
धनबाद सांसद ने बोकारो में सड़क का किया शिलान्यास
गौरतलब है कि सांसद ढुल्लू महतो ने दुन्दीबाद में 84.66 लाख रुपये की लागत से दुन्दीबाद में रोड के पास 16 फीट चौड़ी एक किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण का रविवार को शिलान्यास किया. इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद थे.वहीं कार्यक्रम के पूर्व धनबाद सांसद का भव्य अभिनंदन भी किया गया.
ये भी पढ़ें-