ETV Bharat / state

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, बंद ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने और नई ट्रेन देने की मांग - DHANBAD MP DHULLU MAHATO

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने एक मांग पत्र सौंपा है. जिसमें रेल संबंधित कई मांगें की गई हैं.

Dhullu Mahato Met Railway Minister
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मांग पत्र सौंपते धनबाद सांसद ढुल्लू महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 7:46 PM IST

धनबादः सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल सेवाओं के विस्तार और सुधार के लिए एक मांग पत्र सौंपा है. धनबाद सांसद ढुल्लू ने कोविड -19 महामारी के दौरान बंद हुई ट्रेनों को पुनः शुरू करने और नई ट्रेन सेवाओं की आवश्यकता पर जोर दिया है. वहीं रेल मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है.

थापरनगर स्टेशन पर ट्रेनों का हो ठहराव

सांसद ने रेल मंत्री को सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया है कि कोराना महामारी से पहले थापरनगर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव होता था. लेकिन महामारी के दौरान बंद कर दिया गया. इस कारण स्थानीय किसानों और यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. साथ ही सांसद ने देवघर-रांची इंटरसिटी (13319/13320, 18619/18620), कोलफील्ड एक्सप्रेस (12339/12340) और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (22387/22388) के ठहराव को ठापरनगर में पुनर्बहाल की मांग की है.

यशवंतपुर-हटिया एक्स. का धनबाद तक हो विस्तार

ढुल्लू महतो ने धनबाद से दक्षिण भारत के राज्यों के लिए सीधी रेल सेवा की कमी का मामला उठाते हुए यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस (12835/12836) को धनबाद तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि इस सेवा से क्षेत्र के लोगों को रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा आदि कराने में सुविधा होगी.

कालूबथान और कुमारधुबी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग

सांसद ढुल्लू महतो ने कालूबथान और कुमारधुबी स्टेशनों पर तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों, महिलाओं और छात्रों को लाभ होगा. उन्होंने मुंबई मेल (12321/12322), धनबाद-पटना इंटरसिटी (13331/13332), और वनांचल एक्सप्रेस (13403/13404) जैसी ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू करने की मांग की.

महाबोधि एक्सप्रेस का धनबाद तक हो विस्तार

नई दिल्ली से गया तक चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस (12398) को धनबाद तक बढ़ाने का सुझाव सांसद ने रेल मंत्री को दिया है. सांसद ने कहा कि गया में ट्रेन का 11 घंटे का ठहराव है. इसलिए इस ट्रेन को धनबाद तक बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ट्रेन का यह विस्तार धनबाद के यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा.

धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन जारी रखने की मांग

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल (03309/03310) के संचालन को जारी रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को 30 नवंबर 2024 के बाद बंद करने का प्रस्ताव है. उन्होंने इसे माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए प्रमुख ट्रेन बताते हुए इसकी लोकप्रियता का हवाला दिया है.

निलंबित मेमू ट्रेनों का पुनः परिचालन शुरू हो

कोविड -19 के दौरान निलंबित धनबाद-असनसोल मेमू (63552/63551) और असनसोल-भोजुडीह मेमू (53522/53521) सेवाओं को पुनः शुरू करने की मांग की है.

सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि इन मांगों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर रेल सेवा मिल सके. उन्होंने इस कदम को क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें-

ढुल्लू महतो द्वारा सीबीआई जांच का स्वागत, कही ये बात - Coal theft case

सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा! कहा- लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव - BJP MP DHULLU MAHTO

अफसरों की शिकायत लेकर अमित शाह के पास पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो, गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग - Dhullu Mahato met Amit Shah

धनबादः सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल सेवाओं के विस्तार और सुधार के लिए एक मांग पत्र सौंपा है. धनबाद सांसद ढुल्लू ने कोविड -19 महामारी के दौरान बंद हुई ट्रेनों को पुनः शुरू करने और नई ट्रेन सेवाओं की आवश्यकता पर जोर दिया है. वहीं रेल मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है.

थापरनगर स्टेशन पर ट्रेनों का हो ठहराव

सांसद ने रेल मंत्री को सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया है कि कोराना महामारी से पहले थापरनगर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव होता था. लेकिन महामारी के दौरान बंद कर दिया गया. इस कारण स्थानीय किसानों और यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. साथ ही सांसद ने देवघर-रांची इंटरसिटी (13319/13320, 18619/18620), कोलफील्ड एक्सप्रेस (12339/12340) और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (22387/22388) के ठहराव को ठापरनगर में पुनर्बहाल की मांग की है.

यशवंतपुर-हटिया एक्स. का धनबाद तक हो विस्तार

ढुल्लू महतो ने धनबाद से दक्षिण भारत के राज्यों के लिए सीधी रेल सेवा की कमी का मामला उठाते हुए यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस (12835/12836) को धनबाद तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि इस सेवा से क्षेत्र के लोगों को रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा आदि कराने में सुविधा होगी.

कालूबथान और कुमारधुबी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग

सांसद ढुल्लू महतो ने कालूबथान और कुमारधुबी स्टेशनों पर तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों, महिलाओं और छात्रों को लाभ होगा. उन्होंने मुंबई मेल (12321/12322), धनबाद-पटना इंटरसिटी (13331/13332), और वनांचल एक्सप्रेस (13403/13404) जैसी ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू करने की मांग की.

महाबोधि एक्सप्रेस का धनबाद तक हो विस्तार

नई दिल्ली से गया तक चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस (12398) को धनबाद तक बढ़ाने का सुझाव सांसद ने रेल मंत्री को दिया है. सांसद ने कहा कि गया में ट्रेन का 11 घंटे का ठहराव है. इसलिए इस ट्रेन को धनबाद तक बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ट्रेन का यह विस्तार धनबाद के यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा.

धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन जारी रखने की मांग

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल (03309/03310) के संचालन को जारी रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को 30 नवंबर 2024 के बाद बंद करने का प्रस्ताव है. उन्होंने इसे माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए प्रमुख ट्रेन बताते हुए इसकी लोकप्रियता का हवाला दिया है.

निलंबित मेमू ट्रेनों का पुनः परिचालन शुरू हो

कोविड -19 के दौरान निलंबित धनबाद-असनसोल मेमू (63552/63551) और असनसोल-भोजुडीह मेमू (53522/53521) सेवाओं को पुनः शुरू करने की मांग की है.

सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि इन मांगों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर रेल सेवा मिल सके. उन्होंने इस कदम को क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें-

ढुल्लू महतो द्वारा सीबीआई जांच का स्वागत, कही ये बात - Coal theft case

सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा! कहा- लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव - BJP MP DHULLU MAHTO

अफसरों की शिकायत लेकर अमित शाह के पास पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो, गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग - Dhullu Mahato met Amit Shah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.