ETV Bharat / state

अफसरों की शिकायत लेकर अमित शाह के पास पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो, गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग - Dhullu Mahato met Amit Shah - DHULLU MAHATO MET AMIT SHAH

MP Dhullu Mahato met Home Minister Amit Shah. धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री से गैर जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है.

MP Dhullu Mahato met Home Minister Amit Shah
अमित शाह से मुलाकात करते सांसद ढुल्लू महतो (फोटो- एक्स)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 6:44 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 8:04 AM IST

धनबाद: प्रशासनिक अधिकारियों और धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बीच चल रही खींचतान अब दिल्ली पहुंच गई है. धनबाद सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की है. साथ ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सांसद ढुलू महतो ने गृह मंत्री का ध्यान धनबाद में चल रही गतिविधियों की ओर दिलाया. उन्होंने धनबाद लोकसभा में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही और गतिविधियों से भी अमित शाह को अवगत कराया. ढुल्लू महतो ने गृह मंत्री से अधिकारियों की कर्तव्यहीनता के खिलाफ केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की, ताकि राज्य को अपराध मुक्त बनाया जा सके.

ढुल्लू महतो ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर गृह मंत्री से मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि भाजपा सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ देश का नेतृत्व कर रही है, लेकिन झारखंड में खासकर धनबाद में प्रशासन खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ढुल्लू महतो द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में दी गई जानकारी को गंभीरता से लिया है और इस पर उचित कार्रवाई करने के लिए पहल करने का भरोसा जताया है.

क्या है मामला?

बता दें कि 18 जुलाई को बोकारो सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद सांसद ढुल्लू महतो बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल से मोबाइल पर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश से बात करते समय वे भड़क गए थे. ढुल्लू महतो ने एसपी से अभद्र तरीके से बात की थी.

इसके बाद 19 जुलाई को बोकारो में आयोजित दिशा की बैठक में भी ढुल्लू महतो ने शंकर रवानी की हत्या का मामला उठाया था, जिससे पूरा माहौल गरमा गया था. इस दौरान बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश और ढुल्लू महतो के बीच तीखी बहस भी हुई थी. मामला बिगड़ता देख डीसी विजया जाधव ने हस्तक्षेप किया था, डीसी ने सांसद ढुल्लू के व्यवहार पर आपत्ति जताई थी. डीसी ने कहा था कि अधिकारियों को हतोत्साहित करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. बैठक में डीसी विजया जाधव ने सांसद को शिष्टाचार का पाठ भी पढ़ाया था.

यह भी पढ़ें:

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात - MP Dhullu Mahato

सांसद ढुलू महतो से पुलिस एसोसिएशन खफा, बोकारो एसपी से अभद्रता से बात करने के मामले में माफी मांगने की मांग - Police Association Bokaro

बोकारो में दिशा की बैठक में एसपी और सांसद ढुलू महतो में हुई तीखी बहस, डीसी ने हस्तक्षेप करते हुए कह दी ये बात - Legislature And Executive Conflict

धनबाद: प्रशासनिक अधिकारियों और धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बीच चल रही खींचतान अब दिल्ली पहुंच गई है. धनबाद सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की है. साथ ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सांसद ढुलू महतो ने गृह मंत्री का ध्यान धनबाद में चल रही गतिविधियों की ओर दिलाया. उन्होंने धनबाद लोकसभा में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही और गतिविधियों से भी अमित शाह को अवगत कराया. ढुल्लू महतो ने गृह मंत्री से अधिकारियों की कर्तव्यहीनता के खिलाफ केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की, ताकि राज्य को अपराध मुक्त बनाया जा सके.

ढुल्लू महतो ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर गृह मंत्री से मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि भाजपा सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ देश का नेतृत्व कर रही है, लेकिन झारखंड में खासकर धनबाद में प्रशासन खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ढुल्लू महतो द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में दी गई जानकारी को गंभीरता से लिया है और इस पर उचित कार्रवाई करने के लिए पहल करने का भरोसा जताया है.

क्या है मामला?

बता दें कि 18 जुलाई को बोकारो सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद सांसद ढुल्लू महतो बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल से मोबाइल पर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश से बात करते समय वे भड़क गए थे. ढुल्लू महतो ने एसपी से अभद्र तरीके से बात की थी.

इसके बाद 19 जुलाई को बोकारो में आयोजित दिशा की बैठक में भी ढुल्लू महतो ने शंकर रवानी की हत्या का मामला उठाया था, जिससे पूरा माहौल गरमा गया था. इस दौरान बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश और ढुल्लू महतो के बीच तीखी बहस भी हुई थी. मामला बिगड़ता देख डीसी विजया जाधव ने हस्तक्षेप किया था, डीसी ने सांसद ढुल्लू के व्यवहार पर आपत्ति जताई थी. डीसी ने कहा था कि अधिकारियों को हतोत्साहित करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. बैठक में डीसी विजया जाधव ने सांसद को शिष्टाचार का पाठ भी पढ़ाया था.

यह भी पढ़ें:

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात - MP Dhullu Mahato

सांसद ढुलू महतो से पुलिस एसोसिएशन खफा, बोकारो एसपी से अभद्रता से बात करने के मामले में माफी मांगने की मांग - Police Association Bokaro

बोकारो में दिशा की बैठक में एसपी और सांसद ढुलू महतो में हुई तीखी बहस, डीसी ने हस्तक्षेप करते हुए कह दी ये बात - Legislature And Executive Conflict

Last Updated : Jul 25, 2024, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.