ETV Bharat / state

धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह आज करेंगी अपना नामांकन दाखिल, सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन होंगे शामिल - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Anupama Singh nomination. धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह 1 मई को नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के बाद जनसभा का भी आयोजन किया गया है. जनसभा में सीएम चंपाई सोरेन और अन्य मंत्रियों के साथ कल्पना सोरेन शामिल होंगी.

Anupama Singh nomination
Anupama Singh nomination
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 1, 2024, 10:30 AM IST

धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगी. अनुपमा सिंह के नामांकन का समय दोपहर एक बजे निर्धारित है. नामांकन के बाद मेमको से गोल्फ ग्राउंड तक रोड शो का आयोजन किया गया है. गोल्फ ग्राउंड में जनसभा का भी आयोजन किया गया है, इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगे. साथ ही राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम भी जनसभा में मौजूद रहेंगे.

जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार जनसभा में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार सीएम चंपाई सोरेन और राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम रांची से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. उनका हेलीकॉप्टर बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उतरेगा. यहां से वे वाहन से गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना होंगे. कल्पना सोरेन सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचेंगी. वह गोल्फ ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगी.

जनसभा के जरिए जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश होगी. साथ ही भाजपा को यह दिखाने की कोशिश होगी कि उसकी पार्टी के लोग एकजुट हैं.

आपको बता दें कि धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अनुपमा सिंह के नाम की घोषणा के बाद पार्टी के अंदर ही विरोध के स्वर सुनाई देने लगे थे. उन्हें बाहरी बताते हुए पार्टी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का पुतला भी फूंका था. अनुपमा सिंह बेरमो विधानसभा से आती हैं. उनके पति जय मंगल सिंह उर्फ ​​अनूप सिंह बेरमो के विधायक हैं. वे दिवंगत राजेंद्र सिंह की बहू हैं. राजेंद्र सिंह मजदूरों के कद्दावर नेता थे. मजदूर वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ थी.

धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगी. अनुपमा सिंह के नामांकन का समय दोपहर एक बजे निर्धारित है. नामांकन के बाद मेमको से गोल्फ ग्राउंड तक रोड शो का आयोजन किया गया है. गोल्फ ग्राउंड में जनसभा का भी आयोजन किया गया है, इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगे. साथ ही राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम भी जनसभा में मौजूद रहेंगे.

जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार जनसभा में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार सीएम चंपाई सोरेन और राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम रांची से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. उनका हेलीकॉप्टर बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उतरेगा. यहां से वे वाहन से गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना होंगे. कल्पना सोरेन सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचेंगी. वह गोल्फ ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगी.

जनसभा के जरिए जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश होगी. साथ ही भाजपा को यह दिखाने की कोशिश होगी कि उसकी पार्टी के लोग एकजुट हैं.

आपको बता दें कि धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अनुपमा सिंह के नाम की घोषणा के बाद पार्टी के अंदर ही विरोध के स्वर सुनाई देने लगे थे. उन्हें बाहरी बताते हुए पार्टी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का पुतला भी फूंका था. अनुपमा सिंह बेरमो विधानसभा से आती हैं. उनके पति जय मंगल सिंह उर्फ ​​अनूप सिंह बेरमो के विधायक हैं. वे दिवंगत राजेंद्र सिंह की बहू हैं. राजेंद्र सिंह मजदूरों के कद्दावर नेता थे. मजदूर वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ थी.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, अपार समर्थन का किया दावा - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: धनबाद में वोट बहिष्कार का ऐलान, महिलाओं ने कहा- जल नहीं हो वोट नहीं - Vote boycott over water problem

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.