ETV Bharat / state

धनबाद आईआईटी आईएसएम के सुरक्षा गार्ड ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Suicide In Dhanbad - SUICIDE IN DHANBAD

Suicide in IIT ISM Dhanbad.धनबाद में एक सिक्युरिटी गार्ड ने खुदकुशी कर ली है. घटना आईआईटी आईएसएम परिसर में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

Suicide In Dhanbad
धनबाद आईआईटी आईएसएम में आत्महत्या के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 9:16 PM IST

धनबादः आईआईटी आईएसएम धनबाद में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली है. मृतक राजू गिरी कमांडो कंपनी का सुरक्षा गार्ड था और बिहार राज्य के गया जिले के टेकारी का निवासी था. जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की सुबह ड्यूटी पर लौटा था और वर्क शॉप के सामने उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है.

जानकारी देते सिक्युरिटी कंपनी के इंचार्ज उपनेश्वर सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सुरक्षा इंचार्ज ने आईएसएम के निदेशक को दी घटना की जानकारी

इस संबंध में कमांडो सुरक्षा के इंचार्ज उपनेश्वर सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब सुरक्षागार्ड अपने कमरे में गया था.तीन घंटे के बाद अचानक 9 बजे पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद घटना की जानकारी आईएसएम आईआईटी के निदेशक और उपनिदेशक को दी गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, छानबीन शुरू

इधर, सूचना मिलते ही निदेशक समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने घटना की सूचना धनबाद थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

आत्महत्या के कारण का अब तक नहीं चल सका है पता

उधर, घटना की खबर मिलने के बाद मृतक गार्ड के परिजन गया से धनबाद पहुंच गए हैं. पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगा रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.

4 फरवरी को प्रोफेसर की पत्नी ने की थी खुदकुशी

प्रोफेसर की पत्नी ने 4 फरवरी को आत्महत्या की थी. 41 वर्षीय शिल्पी प्रोफेसर पवन सिंह की पत्नी थीं. वह पिछले कई सालों से मानसिक रूप से बीमार थीं. पवन सिंह और उनका परिवार कॉलेज कैंपस के ब्लॉक ए 80 के आठवें फ्लोर पर रहता था.

21 सितंबर 2018 को छात्र ने की थी आत्महत्या

21 सितंबर 2018 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद में आत्महत्या कर ली थी. मृतक मकैनिकल इंजीनियरिंग का शोध छात्र था.पिता उदय भान सिंह राठी को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया था. इकलौते बेटे की मौत से पूरा परिवार में मातम छा गया था.

ये भी पढ़ें-

धनबाद आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या, मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

धनबाद में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, 10वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

धनबाद में 'बिंदी' लगाने पर टीचर ने डांटा तो 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.