धनबादः झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने धनबाद के लिए थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर को चुनाव आइकॉन बनाया है. चुनाव आइकॉन बनाने के बाद अपनी जवाबदेही को श्वेता किन्नर बखूबी निभा रही हैं. श्वेता किन्नर घर-घर पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही पहली बार वोटिंग के लिए उत्साहित युवाओं को डमी ईवीएम के जरिए मतदान के बारे में बता रही हैं.
धनबाद चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर गुरुवार को शहर के जनजीवन नगर अपनी डमी ईवीएम के साथ पहुंचीं. यहां उन्होंने आस्था फाउंडेशन और सुई धागा संस्था के सदस्यों व पहली बार मतदान करने वाली युवतियों को मतदान करने व उसकी प्रक्रिया की जानकारी दी. श्वेता किन्नर सभी लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि मतदान के दिन सबसे पहले वे सभी अपने बूथ पहुंचें. साथ ही एक सच्चे भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर करें.
वहीं श्वेता किन्नर ने कहा कि चुनाव को लेकर उन्हें आइकॉन बनाया है, इससे वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा है. इसलिए लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं, सभी लोग उनका स्पोर्ट कर रहे हैं. मतदान के लिये लोगों को समझाने पर वह समझ रहे हैं और सभी वोटिंग करने का आश्वासन भी दे रहे है. श्वेता किन्नर सभी लोगों से अपील कर रही हैं कि पहले मतदान फिर जलपान करें.
-
Chhoti Kumari,
— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) April 5, 2024
District Youth Icon, Deoghar, Jharkhand.#ChunavKaParv #DeshKaGarv @ECISVEEP pic.twitter.com/7FQWEPlNRz
पहली बार मतदान करने वाली युवती अंनत्ता तिवारी ने कहा कि मतदान करने को वो लेकर बहुत उत्सुक हैं, वह जरूर मतदान करेंगी. वहीं संस्था की सदस्य रूबी मंडल ने कहा कि वह चुनाव में मतदान हमेशा से करती रही हैं. चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर कार्यालय पहुंच कर सभी को वोटिंग करने के लिये जागरूक कर रही हैं. ये खुशी की बात है और लोग उनकी द्वारा बताई जा रही बातों को समझ भी रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- युवा और महिला मतदाता बीजेपी के लिए की-वोटर, जानिए कैसे इन्हें साधने का हो रहा प्रयास! - Lok Sabha election 2024