ETV Bharat / state

धनबाद चुनाव आइकॉन थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर पहुंच रहीं लोगों के घर, पहले मतदान-फिर जलपान का दे रहीं संदेश - Voter Awareness Campaign

Third gender Shweta Kinnar election icon for Dhanbad. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चला रहा है. इसके लिए आयोग की ओर से पहल करते हुए धनबाद के लिए थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर को चुनाव आईकॉन बनाया गया है. जो लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं.

Dhanbad election icon third gender Shweta Kinnar making people aware about voting
धनबाद की चुनाव आईकॉन थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 12, 2024, 9:16 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 11:17 AM IST

धनबाद चुनाव आइकॉन थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं.

धनबादः झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने धनबाद के लिए थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर को चुनाव आइकॉन बनाया है. चुनाव आइकॉन बनाने के बाद अपनी जवाबदेही को श्वेता किन्नर बखूबी निभा रही हैं. श्वेता किन्नर घर-घर पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही पहली बार वोटिंग के लिए उत्साहित युवाओं को डमी ईवीएम के जरिए मतदान के बारे में बता रही हैं.

धनबाद चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर गुरुवार को शहर के जनजीवन नगर अपनी डमी ईवीएम के साथ पहुंचीं. यहां उन्होंने आस्था फाउंडेशन और सुई धागा संस्था के सदस्यों व पहली बार मतदान करने वाली युवतियों को मतदान करने व उसकी प्रक्रिया की जानकारी दी. श्वेता किन्नर सभी लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि मतदान के दिन सबसे पहले वे सभी अपने बूथ पहुंचें. साथ ही एक सच्चे भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर करें.

वहीं श्वेता किन्नर ने कहा कि चुनाव को लेकर उन्हें आइकॉन बनाया है, इससे वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा है. इसलिए लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं, सभी लोग उनका स्पोर्ट कर रहे हैं. मतदान के लिये लोगों को समझाने पर वह समझ रहे हैं और सभी वोटिंग करने का आश्वासन भी दे रहे है. श्वेता किन्नर सभी लोगों से अपील कर रही हैं कि पहले मतदान फिर जलपान करें.

पहली बार मतदान करने वाली युवती अंनत्ता तिवारी ने कहा कि मतदान करने को वो लेकर बहुत उत्सुक हैं, वह जरूर मतदान करेंगी. वहीं संस्था की सदस्य रूबी मंडल ने कहा कि वह चुनाव में मतदान हमेशा से करती रही हैं. चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर कार्यालय पहुंच कर सभी को वोटिंग करने के लिये जागरूक कर रही हैं. ये खुशी की बात है और लोग उनकी द्वारा बताई जा रही बातों को समझ भी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद लोकसभा सीट से किन्नर सुनैना सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बीजेपी की ढुल्लू महतो को देंगी चुनौती - Lok Sabha seat Election 2024

इसे भी पढ़ें- युवा और महिला मतदाता बीजेपी के लिए की-वोटर, जानिए कैसे इन्हें साधने का हो रहा प्रयास! - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढे़ं- नोटा ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की चिंता, कई सीटों पर हार-जीत के अंतर से अधिक आते रहे नोटा के वोट! - Politicians worried about NOTA

धनबाद चुनाव आइकॉन थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं.

धनबादः झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने धनबाद के लिए थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर को चुनाव आइकॉन बनाया है. चुनाव आइकॉन बनाने के बाद अपनी जवाबदेही को श्वेता किन्नर बखूबी निभा रही हैं. श्वेता किन्नर घर-घर पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही पहली बार वोटिंग के लिए उत्साहित युवाओं को डमी ईवीएम के जरिए मतदान के बारे में बता रही हैं.

धनबाद चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर गुरुवार को शहर के जनजीवन नगर अपनी डमी ईवीएम के साथ पहुंचीं. यहां उन्होंने आस्था फाउंडेशन और सुई धागा संस्था के सदस्यों व पहली बार मतदान करने वाली युवतियों को मतदान करने व उसकी प्रक्रिया की जानकारी दी. श्वेता किन्नर सभी लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि मतदान के दिन सबसे पहले वे सभी अपने बूथ पहुंचें. साथ ही एक सच्चे भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर करें.

वहीं श्वेता किन्नर ने कहा कि चुनाव को लेकर उन्हें आइकॉन बनाया है, इससे वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा है. इसलिए लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं, सभी लोग उनका स्पोर्ट कर रहे हैं. मतदान के लिये लोगों को समझाने पर वह समझ रहे हैं और सभी वोटिंग करने का आश्वासन भी दे रहे है. श्वेता किन्नर सभी लोगों से अपील कर रही हैं कि पहले मतदान फिर जलपान करें.

पहली बार मतदान करने वाली युवती अंनत्ता तिवारी ने कहा कि मतदान करने को वो लेकर बहुत उत्सुक हैं, वह जरूर मतदान करेंगी. वहीं संस्था की सदस्य रूबी मंडल ने कहा कि वह चुनाव में मतदान हमेशा से करती रही हैं. चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर कार्यालय पहुंच कर सभी को वोटिंग करने के लिये जागरूक कर रही हैं. ये खुशी की बात है और लोग उनकी द्वारा बताई जा रही बातों को समझ भी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद लोकसभा सीट से किन्नर सुनैना सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बीजेपी की ढुल्लू महतो को देंगी चुनौती - Lok Sabha seat Election 2024

इसे भी पढ़ें- युवा और महिला मतदाता बीजेपी के लिए की-वोटर, जानिए कैसे इन्हें साधने का हो रहा प्रयास! - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढे़ं- नोटा ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की चिंता, कई सीटों पर हार-जीत के अंतर से अधिक आते रहे नोटा के वोट! - Politicians worried about NOTA

Last Updated : Apr 12, 2024, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.