ETV Bharat / state

धनबाद के अनिल बांसफोर जाएंगे हांगकांग, शटलकॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - Anil Bansfor will go to Hong kong - ANIL BANSFOR WILL GO TO HONG KONG

Shuttlecock International Championship. धनबाद के अनिल बांसफोर का चयन शटलकॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हुआ है. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने अनिल हांगकांग जाएंगे.

Shuttlecock International Championship
अनिल बांसफोर का स्वागत करते लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 12:39 PM IST

धनबाद: मार्शल आर्ट में अपनी पहचान बना चुके अनिल बांसफोर शटलकॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. हांगकांग में होने वाले शटलकॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हुआ है. इसमें अनिल बांसफोर के अलावा कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैं. अनिल बांसफोर झारखंड के धनबाद जिले के पुलिस लाइन के पास प्रेमचंद नगर के रहने वाले हैं. अनिल का नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है. इतना ही नहीं मार्शल आर्ट के क्षेत्र में अनिल से प्रशिक्षण लेने वाले उनके कुछ खिलाड़ियों का नाम भी लिम्का बुक में दर्ज है.

धनबाद के अनिल बांसफोर जाएंगे हांगकांग (ईटीवी भारत)

अनिल बांसफोर हांगकांग में होने वाले शटलकॉक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने 26 जुलाई को हांगकांग जा रहे हैं. जहां 27 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतियोगिता होने वाली है. अनिल की इस उपलब्धि पर धनबाद वासियों में खुशी है. जिला तीरंदाजी संघ की ओर से उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. वकीलों ने उन्हें माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. तीरंदाजी संघ के महासचिव सह अधिवक्ता जुबेर आलम ने इसके लिए अनिल बांसफोर को बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल बांसफोर ने कहा कि हांगकांग में होने वाले शटल कॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हुआ है. इस सूची में भारत के कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें मेरा नाम भी शामिल है. मार्शल आर्ट के क्षेत्र में मेरी कई उपलब्धियां रही हैं. मैं इससे पहले मार्शल आर्ट में प्रदर्शन करने जापान भी गया था. मेरा नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है. शटल कॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.

तीरंदाजी संघ के महासचिव सह अधिवक्ता जुबेर आलम ने कहा कि अनिल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करें, इसलिए उनका हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अनिल बांसफोर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धनबाद ही नहीं बल्कि झारखंड और पूरे देश का नाम रोशन करें.

यह भी पढ़ें:

देवघर में चार दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर, आज पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का होगा समापन - Shooting Championship In Deoghar

हजारीबाग में स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन, झारखंड समेत अन्य राज्यों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - Speed ​​Skating Championship 2024

चतरा की बेटी का झारखंड कबड्डी टीम में चयन, राष्ट्रीय सब-जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बिखेरेंगी जलवा - Riya Selected In Kabaddi Team

धनबाद: मार्शल आर्ट में अपनी पहचान बना चुके अनिल बांसफोर शटलकॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. हांगकांग में होने वाले शटलकॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हुआ है. इसमें अनिल बांसफोर के अलावा कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैं. अनिल बांसफोर झारखंड के धनबाद जिले के पुलिस लाइन के पास प्रेमचंद नगर के रहने वाले हैं. अनिल का नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है. इतना ही नहीं मार्शल आर्ट के क्षेत्र में अनिल से प्रशिक्षण लेने वाले उनके कुछ खिलाड़ियों का नाम भी लिम्का बुक में दर्ज है.

धनबाद के अनिल बांसफोर जाएंगे हांगकांग (ईटीवी भारत)

अनिल बांसफोर हांगकांग में होने वाले शटलकॉक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने 26 जुलाई को हांगकांग जा रहे हैं. जहां 27 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतियोगिता होने वाली है. अनिल की इस उपलब्धि पर धनबाद वासियों में खुशी है. जिला तीरंदाजी संघ की ओर से उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. वकीलों ने उन्हें माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. तीरंदाजी संघ के महासचिव सह अधिवक्ता जुबेर आलम ने इसके लिए अनिल बांसफोर को बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल बांसफोर ने कहा कि हांगकांग में होने वाले शटल कॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हुआ है. इस सूची में भारत के कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें मेरा नाम भी शामिल है. मार्शल आर्ट के क्षेत्र में मेरी कई उपलब्धियां रही हैं. मैं इससे पहले मार्शल आर्ट में प्रदर्शन करने जापान भी गया था. मेरा नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है. शटल कॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.

तीरंदाजी संघ के महासचिव सह अधिवक्ता जुबेर आलम ने कहा कि अनिल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करें, इसलिए उनका हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अनिल बांसफोर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धनबाद ही नहीं बल्कि झारखंड और पूरे देश का नाम रोशन करें.

यह भी पढ़ें:

देवघर में चार दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर, आज पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का होगा समापन - Shooting Championship In Deoghar

हजारीबाग में स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन, झारखंड समेत अन्य राज्यों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - Speed ​​Skating Championship 2024

चतरा की बेटी का झारखंड कबड्डी टीम में चयन, राष्ट्रीय सब-जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बिखेरेंगी जलवा - Riya Selected In Kabaddi Team

Last Updated : Jul 24, 2024, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.