धमतरी: धमतरी पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर एक खास पहल शुरू की है. धमतरी एसपी ने जिलेवासियों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर लोग गोपनीय सूचना देने के साथ ही अपराध संबंधी शिकायत भी कर सकते हैं. धमतरी एसपी ने आम लोगों की शिकायत भेजने के लिए 9479192299 नंबर जारी किया है. धमतरी पुलिस की इस खास पहल का उद्देश्य जिला पुलिस और जनता के बीच संवाद बनाए रखना है. ताकि अपराध के साथ ही अपराधियों का भी खात्मा हो.
पुलिस पर लगाए जाते हैं आरोप: अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है कि पुलिस ने समय पर फोन नहीं उठाया. धमतरी पुलिस की अस पहल से लोगों की ये शिकायत दूर होगी. लोगों की इस समस्या को दूर करने को लेकर धमतरी एसपी ने गुरुवार को धमतरीवासियों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वो इस नंबर पर गोपनीय शिकायत, समस्या, संदिग्ध गतिविधियां, बाहर से आये संदिग्ध लोगों की सूचना भेजे. ताकि पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगा सके.
इस अभिनव पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच में संवाद बनाए रखना है. साथ ही कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखना है, ताकि सुसंगत धाराओं पर सकारात्मक कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही किसी भी समस्या या अप्रिय घटना के लिए कंट्रोल रूम धमतरी के 100 नम्बर 232511 डायल कर सूचना दें. साइबर अपराध को रोकने के लिए किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर साइबर के टोल फ्री नंबर 1930 पर अतिशीघ्र सूचना दें. इससे किसी भी अपराध या अपराधी पर त्वरित कार्रवाई होगी. -आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी
ऐसे में देखना होगा कि धमतरी पुलिस की इस पहल से अपराध या अपराधियों पर अंकुश लेगता है या नहीं. हालांकि जिला पुलिस की इस पहल के अलावा एसपी की ओर से लगातार कानून व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहै है.