धमतरी: जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल सामान पर गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है. निगम ने शहर के अलग-अलग दुकानों में दबिश देकर पॉलीथिन डिस्पोजल सामान जब्त किया है. इस कार्रवाई से दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.
17 दुकानों पर कार्रवाई: इस बारे में नगर निगम उप आयुक्त ने जानकारी दी कि शहर के 17 दुकानों से करीब 15 पेटी प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल जब्त की गई है. लगातार समझाईश के बावजूद व्यापारी पॉलीथिन और डिस्पोजल का उपयोग करना नहीं छोड़ रहे हैं. नगर निगम की ओर से 17 दुकान जिसमें खोमचे समेत शहर के छोटे बड़े दुकानों से 15 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है.बार-बार समझाईश के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार ने पॉलीथिन पहले से ही बैन कर रखा है. बावजूद इसके पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है. शहर में लगातार प्रतिबंधित पॉलिथीन पर कार्रवाई के बाद भी इसकी बिक्री रुकी नहीं है."
17 दुकानों में कार्रवाई की गई है. इस दुकानों से पॉलिथीन जब्त करने के साथ 15 हजार से अधिक का जुर्माना भी किया गया. यह करवाई आगे भी जारी रहेगी. -पीसी सार्वा, उप आयुक्त, नगर निगम
कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप: बता दें कि कुछ दुकानदार चंद पैसों की लालच में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है. करीब 17 दुकानों पर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त किया है. ये छापेमार कार्रवाई शहर के दानीटोला, विंध्यवासिनी वार्ड, कचहरी चौक, नहर नाका समेत चखना सेंटरों में की गई है. इधर, इस कार्रवाई से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.