धमतरी : शहर के रामपुर वार्ड के रानीबागीचा पारा में धमतरी नगर निगम की टीम का स्थानीय वार्ड वासियों के साथ झूमा झटकी हो गई. इस बीच एक व्यक्ति ने निगम की टीम पर फावडे से हमले की कोशिश भी की. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आयी. सहयोगी कर्मचारियों ने बीच बचाव के बीच वहां से निगम की टीम किसी तरह निकली.
सीसी रोड निर्माण के करने गए थे निरीक्षण : जानकारी के मुताबिक, धमतरी के रामपुर वार्ड के पास रानी बगीचा शौचालय के समीप सीसी रोड बन रहा है. जिसका निरीक्षण करने नगर निगम की टीम पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जगह को लेकर विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से ही एक ने फावड़ा से निगम की महिला इंजीनियर पर हमले की कोशिश की. जैसे तैसे निगम की टीम ने बीच बचाव कर महिला इंजीनियर को सुरक्षित बाहर निकाला.
"सीसी रोड निरीक्षण के लिए नगर निगम की टीम गई थी. वहां महिला इंजीनियर नमिता नागवंशी पर हमले की कोशिश की गई. संबंधित लोगों पर सिटी कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है." - पीसी सार्वा, उप आयुक्त, धमतरी नगर निगम
आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज : नगर निगम की टीम में शामिल महिला इंजीनियर सहित अन्य पर हमले की शिकायत धमतरी के सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है. पुलिस निशानदेही कर हमला करने वाले और झड़प मनें शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है. उन सभी पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
इस वजह से शुरू हुआ विवाद : रानी बगीचा के पास सीसी रोड का निर्माण हो रहा है. सार्वजनिक शौचालय के लिए निगम सीसी रोड का निर्माण करवा रहा है. जिसका निरीक्षण करने नगर निगम सोमवार की सुबह पहुंची थी. जिस जमीन पर सड़क बन रही है, उस जमीन को कुछ लोग निजी बताकर सड़क निर्माण का विरोध कर रहे है और इसी बात को लेकर झगड़ा शुरु हुआ था.