देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में यूसीसी लागू करने की तैयारी में है, जिसके लिए धामी सरकार ने कैबिनेट बुलाई है. देहरादून सचिवालय में होने वाली धामी कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर विस्तार से चर्चा हो सकती है. कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे. यूसीसी के साथ फिल्म नीति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
बता दें कि, देशभर की नजरें उत्तराखंड पर टिकी हुई हैं. यूनिफॉर्म सिविल कोड इसकी वजह है. दरअसल, उत्तराखंड की धामी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर देश में इतिहास रचने जा रही है. बीते रोज ही यूनिफॉर्म सिविल कोड समिति ने धामी सरकार को ड्राफ्ट सौंपा था, जिसके बाद बिना देर किए आज धामी सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है.
संभावना है कि इस कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मुहर लग जाएगी. इसके बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा, जिसके बाद इस पर वोटिंग होगी. वोटिंग के बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. राज्यपाल के साइन होने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड को उत्तराखंड में लागू किया जाएगा.
इसके अलावा आज होने वाली धामी कैबिनेट में राज्य आंदोलन कारियों के क्षैतिज आरक्षण पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा धामी सरकार आबकारी नीति, वन पंचायत समेत कई विभागों की नियमावली पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें-
- यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी में धामी सरकार, उत्तराखंड में मचा घमासान, एक क्लिक में जानें यूसीसी ड्राफ्ट से जुड़ी सभी बातें
- Uniform Civil Code : फिर उठ खड़ा हुआ समान नागरिक संहिता विवाद, जानें क्या है यह मामला
- यूनिफॉर्म सिविल कोड की विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल फिर से बढ़ाया गया, चार महीने के लिए किया गया Extend
- उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के बाद देश में तलाशी जाएगी संभावनाएं, विपक्ष दाग रहा सवाल
- UCC पर बोले हरीश रावत- उत्तराखंड नहीं, केंद्र बनाए, सिर्फ चुनाव के लिए राज्य का पैसा बर्बाद