ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ते अपराध पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जताई चिंता, बोले- सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर

Crime In Haryana: हरियाणा में क्राइम पर लगाम लगाने के मुद्दे पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीपी ने कहा कि अधिकारी अपने पुलिसकर्मियों तथा आमजन के प्रति संवेदना रखें और उन्हें आ रही समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करें.

DGP Shatrujeet Kapoor
DGP Shatrujeet Kapoor
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 6, 2024, 7:12 PM IST

पंचकूला: हरियाणा को अपराध मुक्त बनाने तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को पहले से बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से निपटने तथा अपराध का सफाया करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में जिन अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण को लेकर अच्छा काम किया है, उन्होंने अपने विचार रखें तथा डीजीपी ने उन प्रैक्टिस को अन्य जिलों में लागू करने के बारे में आदेश दिए.

'आपराधिक मामलों की करें मॉनिटरिंग': बैठक की अध्यक्षता करते हुए शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक वर्तमान में प्रदेश में लगी हुई मैनपावर का उपयोग अपराध नियंत्रण को लेकर प्रभावी तरीके से करें. सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने-अपने जिलों में संगीन अपराध जैसे-डकैती, लूटपाट, छीना झपटी, फिरौती संबंधी मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की स्वयं मॉनिटरिंग करें. इसके अलावा, वे ज्यादा से ज्यादा फील्ड में जाएं और अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ सीधे संपर्क में रहे. उन्होंने कहा कि नाके व पीसीआर पुलिसिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अतः उनकी तैनाती पर ध्यान देने की जरूरत है.

'आमजन के प्रति संवेदना रखें': उन्होंने कहा कि उच्च पुलिस अधिकारी का जितना ज्यादा संपर्क अपने पुलिसकर्मियों से होगा, काम की गुणवत्ता उतनी ही ज्यादा अच्छी होगी. शत्रुजीत कपूर ने एम्पैथी अर्थात संवेदना को सबसे अधिक महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने पुलिसकर्मियों तथा आमजन के प्रति संवेदना रखें और उन्हें आ रही समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करें. पेट्रोल पंप संचालकों, व्यापार मंडलों, आभूषण विक्रेताओं तथा बैंक शाखा प्रबंधकों आदि के साथ नियमित तौर पर बैठक करते रहे. इससे लोगों का विश्वास हरियाणा पुलिस की ओर बढ़ेगा.

'सीसीटीवी की समीक्षा के आदेश': इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक समय-समय पर शहर में लगाए गए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करें कि वे चालू हालत में हों. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक सीलिंग प्लान की समीक्षा करते हुए उसे प्रभावित तरीके से लागू करें. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें. वे अपराध नियंत्रण को लेकर अपने जिलों मे थानों व चैकियों में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित करें जबकि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और अपराध को कम करने में सहायता मिलती है.

'सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर': शत्रुजीत कपूर ने बैठक में बेल जंपर, प्रोक्लेमद ऑफेंडर तथा प्रोक्लेमद पर्सनल की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में शत्रुजीत कपूर ने बताया कि गैंगस्टर द्वारा सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले पोस्ट से प्रदेश के युवाओं के मन मस्तिष्क पर उनकी गलत छवि बनती है और कई बार वे गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में हरियाणा पुलिस ऐसे युवाओं पर कड़ी नजर रख रही है जो अपराधियों की पोस्ट को लाइक अथवा कमेंट करते हैं. ऐसे युवाओं व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की जा रही है ताकि वे समय रहते सावधान हो जाएं और अपराध से दूर रहें.

ये भी पढ़ें- नूंह में ट्रैफिक नियम तोड़े तो घर पहुंचेगा चालान, भूलकर भी ना करें ये काम

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ प्रशासन ने इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम किया रद्द, हजारों कर्मचारियों का टूटा सपना

पंचकूला: हरियाणा को अपराध मुक्त बनाने तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को पहले से बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से निपटने तथा अपराध का सफाया करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में जिन अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण को लेकर अच्छा काम किया है, उन्होंने अपने विचार रखें तथा डीजीपी ने उन प्रैक्टिस को अन्य जिलों में लागू करने के बारे में आदेश दिए.

'आपराधिक मामलों की करें मॉनिटरिंग': बैठक की अध्यक्षता करते हुए शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक वर्तमान में प्रदेश में लगी हुई मैनपावर का उपयोग अपराध नियंत्रण को लेकर प्रभावी तरीके से करें. सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने-अपने जिलों में संगीन अपराध जैसे-डकैती, लूटपाट, छीना झपटी, फिरौती संबंधी मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की स्वयं मॉनिटरिंग करें. इसके अलावा, वे ज्यादा से ज्यादा फील्ड में जाएं और अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ सीधे संपर्क में रहे. उन्होंने कहा कि नाके व पीसीआर पुलिसिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अतः उनकी तैनाती पर ध्यान देने की जरूरत है.

'आमजन के प्रति संवेदना रखें': उन्होंने कहा कि उच्च पुलिस अधिकारी का जितना ज्यादा संपर्क अपने पुलिसकर्मियों से होगा, काम की गुणवत्ता उतनी ही ज्यादा अच्छी होगी. शत्रुजीत कपूर ने एम्पैथी अर्थात संवेदना को सबसे अधिक महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने पुलिसकर्मियों तथा आमजन के प्रति संवेदना रखें और उन्हें आ रही समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करें. पेट्रोल पंप संचालकों, व्यापार मंडलों, आभूषण विक्रेताओं तथा बैंक शाखा प्रबंधकों आदि के साथ नियमित तौर पर बैठक करते रहे. इससे लोगों का विश्वास हरियाणा पुलिस की ओर बढ़ेगा.

'सीसीटीवी की समीक्षा के आदेश': इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक समय-समय पर शहर में लगाए गए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करें कि वे चालू हालत में हों. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक सीलिंग प्लान की समीक्षा करते हुए उसे प्रभावित तरीके से लागू करें. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें. वे अपराध नियंत्रण को लेकर अपने जिलों मे थानों व चैकियों में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित करें जबकि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और अपराध को कम करने में सहायता मिलती है.

'सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर': शत्रुजीत कपूर ने बैठक में बेल जंपर, प्रोक्लेमद ऑफेंडर तथा प्रोक्लेमद पर्सनल की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में शत्रुजीत कपूर ने बताया कि गैंगस्टर द्वारा सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले पोस्ट से प्रदेश के युवाओं के मन मस्तिष्क पर उनकी गलत छवि बनती है और कई बार वे गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में हरियाणा पुलिस ऐसे युवाओं पर कड़ी नजर रख रही है जो अपराधियों की पोस्ट को लाइक अथवा कमेंट करते हैं. ऐसे युवाओं व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की जा रही है ताकि वे समय रहते सावधान हो जाएं और अपराध से दूर रहें.

ये भी पढ़ें- नूंह में ट्रैफिक नियम तोड़े तो घर पहुंचेगा चालान, भूलकर भी ना करें ये काम

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ प्रशासन ने इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम किया रद्द, हजारों कर्मचारियों का टूटा सपना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.