रांचीः चुनाव आयोग के टीम के दौरे के बाद झारखंर पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियो में जुट गई है. झारखंड के डीजीपी का दावा है कि अगर कल चुनाव की घोषणा हो जाय तो भी झारखंड पुलिस चुनाव करवाने को तैयार है.
पुलिस तैयार
लोकसभा चुनाव को बेहतरीन और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवा चुकी झारखंड पुलिस के सामने अब विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने की चुनौती है. हालांकि झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दावा किया है की अगर कल चुनाव हो जाय तो भी झारखंड पुलिस चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
घोषणा का इंतजार कर रही पुलिस
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक में झारखंड पुलिस की तरफ से चुनाव को लेकर की गई तैयारी का पूरा विवरण पेश किया गया है. झारखंड पुलिस पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है, उन्हें बस इसका इंतजार है कि विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न होगा. अगर चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा तो उसके लिए फोर्स की आवश्यकता ज्यादा होगी और उसी के अनुसार तैयारी को असली जामा पहनाया जाएगा. अगर चुनाव दो या तीन चरण में होंगे तो फोर्स की संख्या भी कम रहेगी.
हर बूथ किया गया चिन्हित
डीजीपी ने बताया कि राज्य में करीब 20 हजार बिल्डिंग (बूथ ) हैं. जिसमें आठ हजार अतिसंवेदनशील और संवेदनशील हैं, जबकि 12000 नॉर्मल बूथ हैं. सभी 8000 अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बिल्डिंग पर पैरामिलिट्री को तैनात किया जाएगा, जबकि 12000 नॉर्मल बूथों पर झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी. विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से तैयार है. चुनाव आयोग की तरफ से जो भी निर्देश मिले हैं, उसका अक्षरशः पालन किया जा रहा है. इसे लेकर सभी जिलों के पुलिस अध्यक्षों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. सभी पुलिस अफसर को निर्देश दिया गया है कि वह निष्पक्ष रूप से कार्य करें.
ये भी पढ़ेंः