ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के सभी बूथों पर तैनात रहेंगी सीएपीएफ, लापरवाही पर पुलिस अफसरों की होगी जवाबदेही

Security arrangements in Uttarakhand regarding Lok Sabha elections 2024 उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही अपराध और नशा मुक्त चुनाव कराने के लिए तैयार है. राज्य के कई जिलों की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगी हैं. वहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. उत्तराखंड के डीजीपी का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

Lok Sabha elections 2024
उत्तराखंड पुलिस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 9:17 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव संपन्न हो जाएगा. चुनाव की तैयारी के लिए सिर्फ महीना भर बचा है. उत्तराखंड के डीजीपी चुनाव आयोग के हर उस आदेश को सख्ती से लागू कर रहे हैं जो पुलिस से जुड़ा है. उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस क्या-क्या कार्रवाई इस दौरान कर रही है.

चुनाव को लेकर डीजीपी का आदेश: डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है कि राज्य की सीमाओं पर चौकियों पर तैनाती की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक, सीमाओं पर अवैध शराब और नकदी की आवाजाही पर चेकिंग की जाएगी. ताकि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाया जा सके जिससे चुनाव प्रभावित नहीं होंगे. सख्त निगरानी की जाएगी और यदि कोई अनियमितता होती है, तो न केवल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी.

सभी बूथों पर तैनात होंगी सीएपीएफ: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सुरक्षा तैयारियों पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार कहते हैं, सभी पुलिस अधिकारियों को आचार संहिता को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी बूथों पर पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स और सीएपीएफ (Central Armed Police Forces) तैनात रहेंगे.

इन जिलों की सीमाएं दूसरे देशों से लगी हैं: गौरतलब है कि उत्तराखंड भारत का एक हिमालयी सीमावर्ती राज्य है. इसके तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों की सीमाएं नेपाल से लगती हैं. इसके साथ ही तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों की सीमाएं चीन के कब्जे वाले तिब्बत से मिलती हैं. यही नहीं पांच जिलों उधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून की सीमाएं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से लगी हैं. उत्तरकाशी और देहरादून जिलों की सीमाएं पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से मिली हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट, बढ़ाई गई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की चौकसी, कुमाऊं पहुंची 10 पैरामिलिट्री फोर्स

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव को बदलने के दिए आदेश, जानिए वजह

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला, हल्द्वानी बेस अस्पताल के CMS को नोटिस

देहरादून: उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव संपन्न हो जाएगा. चुनाव की तैयारी के लिए सिर्फ महीना भर बचा है. उत्तराखंड के डीजीपी चुनाव आयोग के हर उस आदेश को सख्ती से लागू कर रहे हैं जो पुलिस से जुड़ा है. उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस क्या-क्या कार्रवाई इस दौरान कर रही है.

चुनाव को लेकर डीजीपी का आदेश: डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है कि राज्य की सीमाओं पर चौकियों पर तैनाती की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक, सीमाओं पर अवैध शराब और नकदी की आवाजाही पर चेकिंग की जाएगी. ताकि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाया जा सके जिससे चुनाव प्रभावित नहीं होंगे. सख्त निगरानी की जाएगी और यदि कोई अनियमितता होती है, तो न केवल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी.

सभी बूथों पर तैनात होंगी सीएपीएफ: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सुरक्षा तैयारियों पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार कहते हैं, सभी पुलिस अधिकारियों को आचार संहिता को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी बूथों पर पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स और सीएपीएफ (Central Armed Police Forces) तैनात रहेंगे.

इन जिलों की सीमाएं दूसरे देशों से लगी हैं: गौरतलब है कि उत्तराखंड भारत का एक हिमालयी सीमावर्ती राज्य है. इसके तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों की सीमाएं नेपाल से लगती हैं. इसके साथ ही तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों की सीमाएं चीन के कब्जे वाले तिब्बत से मिलती हैं. यही नहीं पांच जिलों उधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून की सीमाएं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से लगी हैं. उत्तरकाशी और देहरादून जिलों की सीमाएं पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से मिली हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट, बढ़ाई गई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की चौकसी, कुमाऊं पहुंची 10 पैरामिलिट्री फोर्स

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव को बदलने के दिए आदेश, जानिए वजह

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला, हल्द्वानी बेस अस्पताल के CMS को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.