चाईबासा: चाईबासा: रविवार को झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता चाईबासा दौरे पर पहुंचे. हेलीकॉप्टर से चाईबासा के टाटा कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जिला समाहरणालय चाईबासा के पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की. जिसमें नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान, आत्मसमर्पण नीति पर चर्चा की गई,
पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद वे सभागार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं जैसे अवैध शराब, हवाई डब्बा जुआ, गांव में एंबुलेंस की समस्या के अलावा कई अन्य समस्याओं से रूबरू हुए.
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि हमारे राज्य में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या समाप्त हो चुकी है. शेष 5 प्रतिशत नक्सल समस्या को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. हमारा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द झारखंड राज्य को नक्सल मुक्त बनाया जाए.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और अन्य पुलिस कर्मियों की समस्या पर चर्चा की गई. इस बैठक में एसएचओ से लेकर डीसी और अन्य अधिकारी मौजूद थे. उनके द्वारा दिए गए फील्ड अनुभव साझा किए गए हैं. उनसे प्राप्त इनपुट की समीक्षा की जाएगी. बैठक में आईजी, कोल्हान डीआईजी, एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:
अनुराग गुप्ता ने डीजीपी के पद पर दिया योगदान, कहा- पब्लिक का विश्वास जीतना पहली प्राथमिकता
चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मारा गया पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू
माओवादियों ने देश में अपनी कमेटियों को किया भंग, कमांडरों को भूमिगत होने का निर्देश!