मथुराः सीएम योगी के निर्देश पर बुधवार को प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह वृंदावन का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान बांके बिहारी मंदिर दर्शन बंद हो जाने के कारण उन्होंने धेरी पूजन किया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुंज गलियों का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रस्तावित बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में मंडल और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कहा कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां एक बेहतर सुविधा मिले और एक अनुभूति धार्मिक स्थान का आनंद महसूस हो, इसलिए उच्च स्तरीय सुविधा दी जाएगी.
डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, उनको एक अच्छी व्यवस्था किस प्रकार मिले और भीड़ कंट्रोल करने के लिए क्या कदम उठाए जाएं, इसको लेकर चर्चा की.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वृंदावन बांके बिहारी दर्शन करने के लिए हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. आसपास का एरिया सकरी गालियां से बना हुआ है. मंदिर के अंदर जाने के तीन दरवाजे हैं और बाहर निकलने का एक ही रास्ता है. मुख्यमंत्री की मंशा है, इस व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से बनाया जाए. सभी मंडल और जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी निरीक्षण किया जाएगा. अच्छा सुगम रास्ता बनाने के लिए निश्चय किया गया है. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु धार्मिक स्थान पर आकर एक अच्छी अनुभूति महसूस करें और जब वापस लौटे तो उन्हें धार्मिक स्थान की प्रशंसा करें, यह सुनिश्चित किया जाएगा.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया वृंदावन में देश और विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिरों में आते हैं. सुरक्षा स्कीम के अंतर्गत यहां काम किया जाएगा. बांके बिहारी मंदिर जाने वाले रास्ते का निरीक्षण किया गया गै. यहां उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं बनाई जाएगी. किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो और धार्मिक स्थान पर आकर अनुभूति मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा. गुरु पूर्णिमा मेले को लेकर भी बैठक की जाएगी. क्योंकि मेले में परिक्रमा लगाने के लिए लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचते हैं. जोन सेक्टर में मेला स्तर को बांटा गया है.
बांके बिहारी धाम कॉरिडोर को लेकर डीजीपी और मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, कहा-भीड़ कंट्रोल करने के लिए होंगे पुख्ता इंतजाम - Banke Bihari Dham Corridor
उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बांके बिहारी धाम कॉरिडोर को लेकर वृंदावन की गलियों का निरीक्षण किया. अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 10, 2024, 4:07 PM IST
मथुराः सीएम योगी के निर्देश पर बुधवार को प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह वृंदावन का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान बांके बिहारी मंदिर दर्शन बंद हो जाने के कारण उन्होंने धेरी पूजन किया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुंज गलियों का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रस्तावित बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में मंडल और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कहा कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां एक बेहतर सुविधा मिले और एक अनुभूति धार्मिक स्थान का आनंद महसूस हो, इसलिए उच्च स्तरीय सुविधा दी जाएगी.
डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, उनको एक अच्छी व्यवस्था किस प्रकार मिले और भीड़ कंट्रोल करने के लिए क्या कदम उठाए जाएं, इसको लेकर चर्चा की.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वृंदावन बांके बिहारी दर्शन करने के लिए हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. आसपास का एरिया सकरी गालियां से बना हुआ है. मंदिर के अंदर जाने के तीन दरवाजे हैं और बाहर निकलने का एक ही रास्ता है. मुख्यमंत्री की मंशा है, इस व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से बनाया जाए. सभी मंडल और जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी निरीक्षण किया जाएगा. अच्छा सुगम रास्ता बनाने के लिए निश्चय किया गया है. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु धार्मिक स्थान पर आकर एक अच्छी अनुभूति महसूस करें और जब वापस लौटे तो उन्हें धार्मिक स्थान की प्रशंसा करें, यह सुनिश्चित किया जाएगा.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया वृंदावन में देश और विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिरों में आते हैं. सुरक्षा स्कीम के अंतर्गत यहां काम किया जाएगा. बांके बिहारी मंदिर जाने वाले रास्ते का निरीक्षण किया गया गै. यहां उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं बनाई जाएगी. किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो और धार्मिक स्थान पर आकर अनुभूति मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा. गुरु पूर्णिमा मेले को लेकर भी बैठक की जाएगी. क्योंकि मेले में परिक्रमा लगाने के लिए लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचते हैं. जोन सेक्टर में मेला स्तर को बांटा गया है.