ETV Bharat / state

तरसेम सिंह हत्याकांड: इंटेलिजेंस के साथ नानकमत्ता पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार, घटनास्थल का किया निरीक्षण - Tarsem Singh Murder Case

Baba Tarsem Murder in Nanakmatta डेरा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड मामले को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार नानकमत्ता पहुंचे. जहां उनके साथ इंटेलिजेंस की टीम भी शामिल रही. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण. साथ ही हत्याकांड का पर्दाफाश करने की बात कही.

Uttarakhand DGP Abhinav Kumar Inspects Spot in Nanakmatta
नानकमत्ता में डीजीपी अभिनव कुमार (फोटो- X@uttarakhandcops)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 7:27 PM IST

देहरादून: उधमसिंह नगर के गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मामला सुर्खियों में है. जहां बाइक सवार दो लोगों ने तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ खुफिया टीम भी मौजूद रही.

28 मार्च को तरसेम सिंह को बाइक सवारों ने मारी थी गोली: गौर हो कि बीती रोज यानी 28 मार्च को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में सुबह के समय बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों ने कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (उम्र 60 वर्ष) को गोलियों से छलनी कर दिया था. गोलियों की आवाज आने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. ऐसे में लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे.

5 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: वहीं, आनन-फानन में घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उधर, मामले में पुलिस ने सर्वजीत सिंह निवासी मिया विंड, तरन तारण (पंजाब) और बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी सिहोरा, बिलासपुर (यूपी) को मुख्य आरोपी बनाया है. साथ ही पुलिस ने इन दो मुख्य आरोपियों समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या बोले डीजीपी अभिनव कुमार? उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का रहना है कि उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है. इसके अलावा डेरा के प्रमुख लोगों से भी बात की और जानकारी जुटाई. मामले की जांच के लिए बेहतर कर्मियों को तैनात किया है. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. एक एसआईटी टीम का भी गठन कर लिया गया है. अगर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है तो इसकी भी खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उधमसिंह नगर के गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मामला सुर्खियों में है. जहां बाइक सवार दो लोगों ने तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ खुफिया टीम भी मौजूद रही.

28 मार्च को तरसेम सिंह को बाइक सवारों ने मारी थी गोली: गौर हो कि बीती रोज यानी 28 मार्च को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में सुबह के समय बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों ने कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (उम्र 60 वर्ष) को गोलियों से छलनी कर दिया था. गोलियों की आवाज आने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. ऐसे में लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे.

5 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: वहीं, आनन-फानन में घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उधर, मामले में पुलिस ने सर्वजीत सिंह निवासी मिया विंड, तरन तारण (पंजाब) और बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी सिहोरा, बिलासपुर (यूपी) को मुख्य आरोपी बनाया है. साथ ही पुलिस ने इन दो मुख्य आरोपियों समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या बोले डीजीपी अभिनव कुमार? उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का रहना है कि उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है. इसके अलावा डेरा के प्रमुख लोगों से भी बात की और जानकारी जुटाई. मामले की जांच के लिए बेहतर कर्मियों को तैनात किया है. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. एक एसआईटी टीम का भी गठन कर लिया गया है. अगर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है तो इसकी भी खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 29, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.