देहरादून: उधमसिंह नगर के गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मामला सुर्खियों में है. जहां बाइक सवार दो लोगों ने तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ खुफिया टीम भी मौजूद रही.
28 मार्च को तरसेम सिंह को बाइक सवारों ने मारी थी गोली: गौर हो कि बीती रोज यानी 28 मार्च को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में सुबह के समय बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों ने कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (उम्र 60 वर्ष) को गोलियों से छलनी कर दिया था. गोलियों की आवाज आने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. ऐसे में लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे.
5 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: वहीं, आनन-फानन में घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उधर, मामले में पुलिस ने सर्वजीत सिंह निवासी मिया विंड, तरन तारण (पंजाब) और बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी सिहोरा, बिलासपुर (यूपी) को मुख्य आरोपी बनाया है. साथ ही पुलिस ने इन दो मुख्य आरोपियों समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या बोले डीजीपी अभिनव कुमार? उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का रहना है कि उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है. इसके अलावा डेरा के प्रमुख लोगों से भी बात की और जानकारी जुटाई. मामले की जांच के लिए बेहतर कर्मियों को तैनात किया है. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. एक एसआईटी टीम का भी गठन कर लिया गया है. अगर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है तो इसकी भी खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- बाइक से आए और सिर्फ 3 सेकंड में गुरुद्वारा प्रमुख की ले ली जान, तीन महीने में दूसरे बड़े धर्म गुरु की हुई हत्या
- तरसेम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सीएम धामी, परिजनों से की मुलाकात, परिवार को बंधाया ढांढस
- बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, निर्वाचन आयोग से पुलिस बदलने की मांग
- तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों समेत 5 पर मुकदमा दर्ज किया, गुरुदारे में ही रुके हुए थे हमलावर