हरिद्वार: सावन के पहले सोमवार के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है. कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार 22 जुलाई को डीजीपी अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार के सीसीआर भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
आज दिनाक 22/07/2024 को कांगड़ा घाट पर एक कांवड़िए को जल पुलिस के गोताखोर विक्रांत व सनी कुमार एवं SDRF से शुभम व आसिफ अली द्वारा डूबने से बचाया गया।
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 22, 2024
नाम -- पवन कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 29 वर्ष पता कटमंडी गांव बोर थाना शिवाजीनगर कॉलोनी रोहतक हरियाणा pic.twitter.com/Z1zc9EUsFa
बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार ने कांवड़ मेले में पुलिस की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया. डीजीपी ने सबसे पहले यातायात व्यवस्था की समीक्षा की. इसके साथ ही डीजीपी अभिनव कुमार ने कांवड़ मेले को लेकर अपने पुराने अनुभव शेयर किए.
#WATCH | This evening, DGP Uttarakhand Abhinav Kumar reached Haridwar to inspect the arrangements of the police-administration for the Kanwar Mela-2024.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2024
During his visit to the fair area, Abhinav Kumar, along with other senior police officers, visited/inspected Bairagi Camp,… pic.twitter.com/UeFhAFiilW
डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो संयम के साथ ड्यूटी करे. जितनी हो सके हरिद्वार आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करें. हरिद्वार कांवड़ मेले 2024 को सकुशल संपन्न करना पुलिस की जिम्मेदारी है. आपस में समन्वय बनाकर मेले की प्राथमिकताओं पर ध्यान दे. बैठक में बाद डीजीपी ने कई व्यवस्थाओं को निरीक्षण भी किया.
बता दें कि कांवड़ा यात्रा 2024 के पहले दिन सांयकालीन गंगा आरती तक करीब दो लाख 40 हजार कांवड़िएं गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान किया. इस दौरान एक कांवड़िएं को पुलिस ने गंगा में डूबने से भी बचाया.
पढ़ें--