कानपुर : हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्रीराम की.... बिठूर महोत्सव के समापन अवसर पर सोमवार देर रात जब गायिका मैथिली ठाकुर ने यह भजन गाया तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. सोमवार से पहले रविवार को कानपुर के लोगों ने हेमंत बृजवासी को सुना था, तो वहीं शनिवार को बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीता था. ऐसे में समापन अवसर पर मैथिली के भजन सुनने वालों की भी भीड़ अच्छी-खासी थी.
फिर जैसे ही मैथिली ठाकुर ने गाया, मेरी झोपड़ी के भाग जाग जायेंगे, राम आएंगे... तो मानो उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना न रहा. जितना खुश होकर तल्लीनता के साथ मैथिली ठाकुर गा रहीं थीं तो मौजूद श्रोता भी उतने उत्साह के साथ भजनों को सुनकर माहौल को भक्तिमय बना रहे थे. सभी लोगों का कहना था, वो चाहते हैं कि मैथिली बस गाती रहें और इस महोत्सव का समापन जितनी देर में हो उतना अच्छा है. खैर मैथिली के भजनों की प्रस्तुति पर जहां जमकर तालियां बजीं, वहीं कानपुर के डीएम राकेश सिंह ने सभी से कहा, कि वो अब कानपुर में लगातार महोत्सव जैसे आयोजन कराने का पूरा प्रयास करते रहेंगे. वहीं प्रस्तुति से पहले मैथिली ठाकुर ने कहा कि कानपुर लजीज खानपान वाला जीवंत शहर है. मेरा सौभाग्य है कि पहली बार कानपुर आना हुआ और वो भी बिठूर महोत्सव में शामिल होने का मौका मिल गया.
विधानसभा अध्यक्ष व एमएसएमई मंत्री भी पहुंचे : बिठूर महोत्सव के समापन अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्री अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार समेत कई अन्य भाजपाई भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, कि बिठूर कानपुर की शान है, एक ऐतिहासिक स्थल है. जब हम गंगा किनारे होते हैं तो वहां का माहौल हमें आनंदित कर देता है. उन्होंने सभी आयोजकों को महोत्सव के सफल आयोजन की बधाई दी.
यह भी पढ़ें : गायिका मैथिली ठाकुर के ट्वीट से हड़कंप, इंडिगो के स्टाफ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप